Bangladesh vs Afghanistan Cricket: वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की पूरी टीम 156 पर सिमट गई है। बांग्लादेश को जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य मिला है। शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज को 3-3 विकेट मिले। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे अधिक 47 रन बनाए। दोनों टीमों की निगाहें जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत पर हैं। धर्मशाला के मैदान पर 6 साल बाद वनडे मैच खेला जा रहा है। इस स्टेडियम की पिच को तेज गेंदबाजों के लिए मददगार बताया जा रहा था, लेकिन यहां बांग्लादेशी स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की। पढ़ें अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच का बॉल टू बॉल स्कोर
साउथ अफ्रीका-श्रीलंका के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें
ICC Cricket World Cup, 2023
Bangladesh
158/4 (34.4)
Afghanistan
156 (37.2)
Match Ended ( Day – Match 3 )
Bangladesh beat Afghanistan by 6 wickets
ICC World Cup 2023, Bangladesh vs Afghanistan Cricket: धर्मशाला के बेहद खूबसूरत स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है।
अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई थी। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे अधिक 47 रन की पारी खेली थी। उन्हें छोड़कर कोई बल्लेबाज प्रभावित करने वाली बल्लेबाजी नहीं कर पाया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 3-3 विकेट चटकाए थे।
विश्व कप 2023 में बांग्लादेश ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है। पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। 157 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 34.4 ओवर में हासिल कर लिया। नजमुल हसन शान्तो ने सबसे अधिक 59 रन की पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने 57 रन का योगदान दिया।
बांग्लादेश को 125 के स्कोर पर तीसरा झटका लग गया है। नवीन उल हक ने मेहदी हसन मिराज (57) को पवेलियन भेज दिया है। बांग्लादेश को जीत के लिए 31 रन की जरूरत है।
25 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन है। क्रीज पर नजमुल हसन शान्तो (32) और मेहदी हसन मिराज 52 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश को जीत के लिए 48 रन की जरूरत है।
बांग्लादेश की टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 99 रन चाहिए। नजमुल हसन शान्तो 10 और मेहदी हसन मिराज 25 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 32 गेंद पर 31 रन की साझेदारी।
वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में बांग्लादेश के सामने अफगानिस्तान की बल्लेबाजी धाराशाई हो गई है। अफगानिस्तान की पूरी टीम 156 पर ऑलआउट हो गई। एक समय अफगानिस्तान का स्कोर 47/1 था। 83 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा था, लेकिन उसके बाद एक-एककर विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 156 पर सिमट गई। शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज को 3-3 सफलताएं मिली। शोरिफुल इस्लाम को 2 सफलताएं मिली।
अफगानिस्तान ने 156 के स्कोर पर ही नौवां विकेट गंवा दिया है। मेहदी हसन मिराज ने अपना तीसरा विकेट हासिल करते हुए मुजीब उर रहमान को 1 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। अफगानिस्तान की टीम एक समय 83/2 थी। 73 रन के अंदर अफगानिस्तान ने अपने 7 विकेट गंवा दिए।
वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे चारों खाने चित हो गई है। 156 के स्कोर पर अफगानिस्तान को आठवां झटका लग गया है। अजमतुल्लाह ओमरजई 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। शोरिफुल ने उन्हें पवेलियन भेजा है।
अफगानिस्तान ने 150 के स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया है। राशिद खान 9 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। मेहदी हसन मिराज ने उनका विकेट लिया। मिराज की यह दूसरी सफलता है। राशिद के आउट होने के बाद क्रीज पर मुजीब हर रहमान बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
126 के स्कोर पर अफगानिस्तान को छठा झटका लग गया है। टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। तस्कीन अहमद ने नबी को क्लीन बोल्ड किया। 30 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन है। क्रीज पर अजमतुल्लाह ओमरजई (3) खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान को 122 के स्कोर पर पांचवा झटका लग गया है। शाकिब अल हसन ने नजीबुल्लाह जादरान (5) को क्लीन बोल्ड किया है। शाकिब की यह इस मैच में तीसरी विकेट है।
बांग्लादेश को रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में बहुत बड़ा विकेट मिल गया है। गुरबाज 47 रन बनाकर आउट हुए हैं। उनका विकेट मुस्तफिजुर ने चटकाया है। 112 के स्कोर पर अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिर गया।
स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश को तीसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने हशमतुल्लाह शाहिदी (18) को पवेलियन भेज दिया है। अफगानिस्तान को 112 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है। 25 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 112/3 है। क्रीज पर रहमनुल्लाह गुरबाज 47 रन बनाकर नाबाद हैं।
22 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन है। क्रीज पर रहमनुल्लाह गुरबाज 45 रन पर नाबाद हैं। उनके साथ हशमतुल्लाह शाहिदी 13 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने दोनों विकेट चटकाए हैं।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने ही अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया है। शाकिब ने रहमत शाह को 18 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इससे पहले इब्राहिम जादरान (22) का विकेट भी शाकिब ने ही लिया था।
11 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 58 रन है। अफगानिस्तान को एकमात्र झटका इब्राहिम जादरान (22) के रूप में लगा है। शाकिब अल हसन ने उन्हें पवेलियन भेजा था। जादरान के आउट होने के बाद रहमत शाह बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
अफगानिस्तान को 47 के स्कोर पर पहला झटका लगा है। शाकिब अल हसन ने इब्राहिम जादरान को 22 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इब्राहिम और रहमनुल्लाह के बीच पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हो गई थी।
अफगानिस्तान की पारी के 4 ओवर समाप्त हो गए हैं और स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन है। रहमनुल्लाह गुरबाज 8 और इब्राहिम जरदान 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की शुरुआत रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जरदान ने की है। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने पहला ओवर डाला। उनके ओवर में 3 रन गए। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
तस्कीन अहमद के नाम इस साल 10 वनडे मैचों में 21 विकेट हैं और वह अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी का तुरुप का इक्का होंगे। वहीं बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन 1146 रन और 34 विकेट के साथ वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर हैं। यह शाकिब का पांचवां विश्व कप होगा।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन - रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा, 'इस मैदान पर टीमें चेज करना पसंद करती हैं। मैं पांचवीं बार देश के लिए वर्ल्ड कप खेलकर खुश हूं।'
यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है। फिलहाल काफी ठंड है।
वर्ल्ड कप में आज डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। अबसे कुछ देर में टॉस होगा।
ICC World Cup 2023, Bangladesh vs Afghanistan Cricket Score:वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मैच दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शुमार धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच यहां कांटे की टक्कर की उम्मीद होगी। 2019 वर्ल्ड कप में ऐसा देखने को मिला था। अफगानिस्तान की टीम 6 में से 6 मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। बांग्लादेश की टीम 6 में से 2 मैच जीती थी। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीत की जरूरत थी। तब अफगानिस्तान के कप्तान गुलाबदीन नैब ने मैच से पहले बड़ा बयान देकर रोमांचक मुकाबले की नींव रख दी थी। उन्होंने कहा था, "हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी लेकर डूबेंगे।" बांग्लादेश की टीम भले ही वह मैच 62 रन से जीत गई, लेकिन नैब का बयान अफगानिस्तान की क्रिकेट शैली के बारे में बताता है। भारत, ऑस्ट्रेलिया हो या न्यूजीलैंड या फिर इंग्लैंड हो, अफगानिस्तान की टीम कड़ी टक्कर देने में विश्वास रखती है। बांग्लादेश की बात करें वह इस मुकाबले में फेवरेट होगी, लेकिन केवल इस वजह से कि उसके पास बढ़िया पेस अटैक है। अन्य किसी मैदान पर यह बात नहीं कही जा सकती। अफगानिस्तान की टीम उसे कड़ी टक्कर दे सकती है।