Bangladesh vs Afghanistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के चौथे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से हरा दिया। 3 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 5 विकेट पर 334 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने 112 और नजमुल होसेन शान्तो ने 104 की पारी खेली। 345 रन के टारगेट के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की इस जीत के साथ ग्रुप बी में सुपर-4 की रेस रोमांचक हो गई। श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम 1-1 मैच जीतकर मजबूत स्थिति में हैं। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आखिरी मैच 5 सितंबर को गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम को जीत हासिल करनी होगी। फिर रन रेट पर मामला आ जाएगा।
Asia Cup, 2023
Bangladesh
334/5 (50.0)
Afghanistan
245 (44.3)
Match Ended ( Day – Match 4 )
Bangladesh beat Afghanistan by 89 runs
Asia Cup 2023,Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश ने करो या मरो की स्थिति में जीत हासिल की।
एशिया कप 2023 के चौथे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से हरा दिया। 345 रन के टारगेट के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन पर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान का आखिरी विकेट राशिद खान के तौर पर गिरा। उन्होंने 15 गेंद पर 24 रन बनाए और तस्किन अहमद की गेंद पर आउट हुए। इस जीत के साथ ग्रुप बी में सुपर-4 की रेस रोमांचक हो गई है। श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम 1-1 मैच जीतकर मजबूत स्थिति में हैं। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आखिरी मैच 5 सितंहार को गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुजीब उर रहमान को तस्किन अहमद ने 4 रन पर पवेलियन भेजा। अफगानिस्तान का स्कोर 44.1 ओवर में 9 विकेट पर 244 रन। जीत के लिए 35 गेंद पर 91 रन चाहिए। नए बल्लेबाज के तौर पर फजहलक फारूकी क्रीज पर। राशिद खान 24 रन बनाकर क्रीज पर।
अफगानिस्तान की पारी सिमटने के कगार पर है। करीम जनत रन आउट। अफगानिस्तान का स्कोर 41.5 ओवर में 8 विकेट पर 227 रन। जीत के लिए 49 गेंद पर 108 रन चाहिए। राशिद खान 12 और मुजीब उर रहमान 16 रन बनाकर क्रीज पर।
अफगानिस्तान की टीम संकट में है। मोहम्मद नबी को तास्किन अहमद ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। अफगानिस्तान का स्कोर 40.2 ओवर में 7 विकेट पर 214 रन। जीत के लिए 58 गेंद पर 121 रन चाहिए। करीम जनत और राशिद खान क्रीज पर।
गुलाबदिन नैयब 15 रन बनाकर आउट। शोरिफुल इस्लाम ने विकेट लिया। अफगानिस्तान का स्कोर 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन। जीत के लिए 60 गेंद पर 123 रन चाहिए। मोहम्मद नबी 1 और करीम जनत बगैर खाता खोले क्रीज पर।
हशमतुल्लाह शाहिदी को शोरिफुल इस्लाम ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 51 रन बनाए। अफगानिस्तान का स्कोर 37.2 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन। गुलाबदिन नैयब नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।मोहम्मद नबी बगैर खाता खोले क्रीज पर।
नजीबुल्लाह जादरान को मेहदी हसन मिराज ने 17 रन पर पवेलियन भेजा। अफगानिस्तान का स्कोर 36.1 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन। जीत के लिए 83 गेंद पर 140 रन की दरकार। मोहम्मद नबी बगैर खाता खोले क्रीज पर।
अफगानिस्तान ने 35.3 ओवर में 3 विकेट पर 191 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 86 गेंद पर 144 रन चाहिए। हशमतुल्लाह शाहिदी 50 रन बनाकर क्रीज पर। नजीबुल्लाह जादरान 16 रन बनाकर क्रीज पर।
अफगानिस्तान ने 24 ओवर में 2 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 234 रन चाहिए। इब्राहिम जदरान 57 रन बनाकर क्रीज पर। हशमतुल्लाह शाहिदी 6 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 22 रन की साझेदारी हो गई है।
अफगानिस्तान को तास्किन अहमद ने दूसरा झटका दिया। उन्होंने रहमत शाह को 33 रन पर पवेलियन भेजा। इब्राहिम जदरान 43 रन बनाकर क्रीज पर। अफगानिस्तान का स्कोर 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 79 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर हशमतुल्लाह शाहिदी क्रीज पर।
अफगानिस्तान ने 16 ओवर में 1 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 263 रन और चाहिए। इब्राहिम जदरान 40 और रहमत शाह 30 रन बनाकर क्रीज पर दोनों के बीच 86 गेंद पर 71 रन की साझेदारी।
अफगानिस्तान ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 37 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 294 रन और चाहिए। इब्राहिम जदरान 25 और रहमत शाह 15 रन बनाकर क्रीज पर दोनों के बीच 54 गेंद पर 41 रन की साझेदारी।
बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने अपना पहला विकेट सिर्फ एक रन पर गंवा दिया। इस टीम के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 7 गेंदों पर एक रन बनाया और वह शरीफुल इस्लाम की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए रहमत शाह क्रीज पर आए हैं।
अफगानिस्तान की पारी की शुरुआत हो चुकी है और रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जारदान ने पारी की शुरुआत की। बांग्लादेश की तरफ से तास्कीन अहमद ने पहला ओवर फेंका और इस टीम ने एक ओवर का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के एक रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए 335 रन का बड़ा टारगेट मिला है।
बांग्लादेश ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 334 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने 112 और नजमुल होसेन शान्तो ने 104 की पारी खेली। शाकिब अल हसन 18 गेंद पर 32 और अफिफ होसेन 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
शमीम होसेन रन आउट हो गए हैं। उन्होंने 11 रन बनाए। शाकिब अल हसन 26 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 49 ओवर में 5 विकेट पर 324 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश के 3 बल्लेबाज रन आउट हो चुके हैं। नए बल्लेबाज के तौर पर अफिफ होसेन क्रीज पर।
मुशाफिकुर रहीम रन आउट हो गए हैं। उन्होंने 25 रन बनाए। शाकिब अल हसन 8 और शमीम होसेन बगैर खाता खोले क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 46.4 ओवर में 295 पर 4 विकेट।
नजमुल हसन शान्तो रन आउट हो गए हैं। उन्होंने 104 रन बनाए। मुशाफिकुर रहीम 22 रन बनाकर क्रीज पर। शाकिब अल हसन 2 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 45.4 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन।
मेहदी हसन मिराज के बाद नजुमल हुसैन शान्तो ने शतक जड़ दिया है। हालांकि, मिराज चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए हैं। मुशाफिकुर रहीम 10 और शान्तो 104 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 43.5 ओवर में 272 रन 2 विकेट के नुकसान पर।
मेहदी हसन मिराज ने शतक जड़ दिया है। बांग्लादेश की टीम मजबूत स्थिति में है। टीम ने 40.4 ओवर में 2 विकेट पर 234 रन बना लिए हैं। मेहदी हसन मिराज 115 गेंद पर 100 रन बनाकर क्रीज पर। नजमुल हसन शान्तो 89 रन बनाकर क्रीज पर।
बांग्लादेश की टीम ने 38 ओवर में 2 विकेट पर 222 रन बना लिए हैं। नजमुल हुसैन शान्तो 83 और मेहदी हसन मिराज 93 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 165 गेंद पर 159 की साझेदारी हुई।
बांग्लादेश ने 30 ओवर में 2 विकेट पर 163 रन बना लिए हैं। मेहदी हसन मिराज 74 और नजमुल हुसैन शान्तो 47 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी हुई। अफगानिस्तान को विकेट की तलाश है
मेहदी हसन मिराज ने अर्धशतक जड़ा। वह नजमुल हसन शान्तो के साथ 65 रन की साझेदारी कर चुके हैं। बांग्लादेश का स्कोर 24 ओवर में 2 विकेट पर 129 रन है। शान्तो 35 रन बनाकर क्रीज पर।
बांग्लादेश ने 22 ओवर में 2 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। मेहदी हसन मिराज 42 रन बनाकर क्रीज। नजमुल हुसैन शान्तो 33 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 70 गेंद पर 53 रन की साझेदारी हुई।
बांग्लादेश में 16 ओवर के बाद 2 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। मेहदी हसन मिराज 27 और नजमुल हुसैन शान्तो 18 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 27 गेंद पर 23 रन की साझेदारी हुई।
बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत के बाद बैक टू बैक झटका लगा है। तौहीद हृदोय बगैर खाता खोले गुलाबदिन नैयब की गेंद पर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज के तौर पर नजमुल हसन शान्तो क्रीज पर। मेहदी हसन मिराज 22 रन बनाकर क्रीज पर।
बांग्लादेश को मुजीब उर रहमान ने पहला झटका दिया है। मोहम्मद नईम 28 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन मिराज 21 रन बनाकर क्रीज पर। तौहीद हृदोय नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
बांग्लादेश की टीम ने अच्छी शुरुआत की है। 5 ओवर के बाद टीम ने बगैर विकेट के 33 रन बना लिए हैं। मेहदी हसन मिराज 2 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद नईम 21 रन बनाकर क्रीज पर। मुजीब उर रहमान 2 ओवप मे 11 और फजहलक फारूकी 3 ओवर में 22 रन दे चुके हैं।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। मोहम्मद नईम और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर। अफागनिस्तान की ओर से फजहलक फारूखी ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बगैर विकेट के 14 रन। नईम 9 और मिराज बगैर खाता खोले क्रीज पर।
मोहम्मद नईम,नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।
Asia Cup 2023,Bangladesh vs Afghanistan: एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में लचर बल्लेबाजी के कारण शिकस्त का सामना करने वाली बांग्लादेश की टीम जब अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार को लीग चरण के अपने दूसरे मैच के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ यहां मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत दर्ज कर सुपर फोर चरण की दौड़ में बने रहने की होगी। इस मैच में हार से बांग्लादेश पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा रहेगा। श्रीलंका के खिलाफ टीम पालेकल के मैदान पर महज 164 रन पर आउट हो गयी। नजमुल हसन शंटो (122 गेंद में 89 रन) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज योगदान देने में विफल रहा। कप्तान शाकिब अल हसन से टीम को बल्ले से योगदान की उम्मीदें थी लेकिन वह टीम के खिलाड़ियों को प्रेरित करने में नाकाम रहे। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें हालांकि मध्यक्रम में अपनी भूमिका को अच्छे से निभानी होगी। इस विभाग में वह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम से जिम्मेदारी साझा करने की उम्मीद करेंगे। युवा सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद नईम और तंजीद हसन को टीम को बेहतर शुरुआत दिलानी होगी। गेंदबाजी की बात करें तो पिछले मैच में तस्कीन अहमद प्रभावशाली लगे थे लेकिन शरीफुल इस्लाम की गेंदों में पैनापन की कमी दिखी थी। शाकिब ने हालांकि गेंदबाजी में प्रभावित करते हुए अपने 10 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिये थे। वह इस लय को अफगानिस्तान के खिलाफ जारी रखना चाहेंगे। बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया जिससे मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मेराज और मेहदी हसन जैसे गेंदबाजों के पास श्रीलंका के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का मौका नहीं था।