Bangladesh vs Afghanistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के चौथे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से हरा दिया। 3 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 5 विकेट पर 334 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने 112 और नजमुल होसेन शान्तो ने 104 की पारी खेली। 345 रन के टारगेट के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की इस जीत के साथ ग्रुप बी में सुपर-4 की रेस रोमांचक हो गई। श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम 1-1 मैच जीतकर मजबूत स्थिति में हैं। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आखिरी मैच 5 सितंबर को गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम को जीत हासिल करनी होगी। फिर रन रेट पर मामला आ जाएगा।
Asia Cup, 2023
Bangladesh
334/5 (50.0)
Afghanistan
245 (44.3)
Match Ended ( Day – Match 4 )
Bangladesh beat Afghanistan by 89 runs
Asia Cup 2023,Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश ने करो या मरो की स्थिति में जीत हासिल की।
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान।
अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम में 3 बदलाव हुए। बांग्लादेश के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।
अफगानिस्तान के खिलाफ आज बांग्लादेश को किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अगर बांग्लादेश आज हार जाता है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। पहले मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया था।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, गुलबदीन नायब, रियाज हसन, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, नूर अहमद, सुलेमान सफी
शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहिद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, अफीफ हुसैन, हसन महमूद, शमीम हुसैन , तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, अनामुल हक
Asia Cup 2023,Bangladesh vs Afghanistan: एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में लचर बल्लेबाजी के कारण शिकस्त का सामना करने वाली बांग्लादेश की टीम जब अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार को लीग चरण के अपने दूसरे मैच के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ यहां मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत दर्ज कर सुपर फोर चरण की दौड़ में बने रहने की होगी। इस मैच में हार से बांग्लादेश पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा रहेगा। श्रीलंका के खिलाफ टीम पालेकल के मैदान पर महज 164 रन पर आउट हो गयी। नजमुल हसन शंटो (122 गेंद में 89 रन) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज योगदान देने में विफल रहा। कप्तान शाकिब अल हसन से टीम को बल्ले से योगदान की उम्मीदें थी लेकिन वह टीम के खिलाड़ियों को प्रेरित करने में नाकाम रहे। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें हालांकि मध्यक्रम में अपनी भूमिका को अच्छे से निभानी होगी। इस विभाग में वह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम से जिम्मेदारी साझा करने की उम्मीद करेंगे। युवा सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद नईम और तंजीद हसन को टीम को बेहतर शुरुआत दिलानी होगी। गेंदबाजी की बात करें तो पिछले मैच में तस्कीन अहमद प्रभावशाली लगे थे लेकिन शरीफुल इस्लाम की गेंदों में पैनापन की कमी दिखी थी। शाकिब ने हालांकि गेंदबाजी में प्रभावित करते हुए अपने 10 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिये थे। वह इस लय को अफगानिस्तान के खिलाफ जारी रखना चाहेंगे। बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया जिससे मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मेराज और मेहदी हसन जैसे गेंदबाजों के पास श्रीलंका के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का मौका नहीं था।
