बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच ढाका में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज निजत मसूद ने बुधवार को अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने जाकिर हसन को आउट करके उपलब्धि हासिल की। 24 साल का तेज गेंदबाज डेब्यू टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 22 वें और अफ्गानिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं। निजत के अलावा करिम जनत ने अफगानिस्तान के लिए डेब्यू किया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
मामला पहले सत्र के दूसरे ओवर का है। निजत की गेंद पर विकेटकीपर अफसर जजई ने जाकिर हसन का कैच लपका। अंपायर ने जाकिर को आउट नहीं दिया था। निजत इस बात आश्वस्त थे गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई है। ऐसे में अफगानिस्तान ने रिव्यू लिया और यह सफल हुआ। वह 2 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए। मसूद ने इसके अलावा मोमिनुल हक का भी विकेट लिया। उन्होंने एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए।
डेब्य टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भारतीय भी शामिल
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने का करनामा 1882-83 में ऑस्ट्रेलिया के थॉमस हॉर्न ने सबसे पहले किया था। उन्होंने वाल्टर रीड को आउट किया था। लिस्ट में एक भारतीय गेंदबाज का भी नाम शामिल है। निलेश कुलकर्णी ने कोलंबो में 1997 में डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर मर्वन अट्टापट्टू को आउट किया था। निजत मसूद से पहले 2015-16 में साउथ अफ्रीका के हार्डस विल्जोएन ने किया था। उन्होंने एलेस्टर कुक को जोहांसबर्ग में पहली ही गेंद पर आउट किया था।
मजबूत स्थिति में बांग्लादेश
बता दें कि बांग्लादेश ने पहली पारी में 70 ओवर में 5 विकेट पर 325 बना लिए हैं। नजमुल हसन संटो ने 146 और महमदुल हसन जॉय ने 76 रन की पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी हुई। इसके अलावा मोमिनुल हक ने 15 और कप्तान लिटन दास ने 9 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम 27 और मेहदी हसन मिराज 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं।