कांग्रेस नेता व भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद उन्हें किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया था। इन सारी बातों के बीच अब ऐसी खबरें सामने आई है कि बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक बजरंग पूनिया को व्हाट्सएप पर संदेश के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई।

बजरंग को मिली जान से मारने की धमकी

इस तरह की धमकी मिलने के बाद बजरंग पूनिया ने इसकी शिकायत (FIR) बहालगढ़ पुलिस थाने में दर्ज कराई है और अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सोनीपत एसपी रविंद्र सिंह का कहना है कि बजरंग पुनिया ने बहालगढ़ थाने में शिकायत दी है कि उन्हें एक विदेशी नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है। कानूनी कार्रवाई चल रही है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है और इसकी जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह को भी लगातार निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और बृजभूषण शरण सिंह की दिक्कत यही है कि हम कांग्रेस में शामिल हो गए। हम भाजपा में जाते तो देशभक्त कहलाते, लेकिन कांग्रेस में शामिल हुए तो वो हमें देशद्रोही बता रहे हैं।

बजरंग पूनिया ने कहा कि हम अपने नेता राहुल गांधी के पूरी तरह से साथ हैं जो हर वर्ग के लिए आवाज उठा रहे हैं। मैं एक किसान का बेटा हूं और एक एथलीट भी हूं। पार्टी की तरफ से जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है उसके बाद मैं किसानों की आवाज को बेहतर तरीके से उठा सकता हूं। इसके अलावा उन्होंने विनेश फोगाट के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर विनेश को हराना आसान है तो हरियाणा के सीएम अपने लिए सुरक्षित सीट की तलाश क्यों कर रहे हैं। अगर उन्हें लगता है कि विनेश को कोई भी हरा सकता है तो उन्हें जुलाना से आकर चुनाव लड़ना चाहिए। जुलाना से चुनाव लड़ने के लिए उनका स्वागत है।