आईपीएल 2022 में जसप्रीत बुमराह के शानदार पांच विकेट की मदद से मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 165/9 पर रोक दिया। ऐसे में लग रहा था प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर मुंबई की लगातार तीसरा जीत दर्ज करेगी। इसके लिए टीम को बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, जो नहीं हुआ और टीम मैच हार गई। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में आउट हो गए। टिम साउदी की गेंद पर विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन ने उनका कैच लिया।
हालांकि, रोहित को आउट देने का फैसला विवादों से भरा रहा। उन्होंने बैक ऑफ द लेंथ गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन वह चूक गए और गेंद विकेटकीपर के पास गई। कैच की अपील हुई और अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया। इसके बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रीव्यू लिया। अल्ट्रा एज में स्पाइक दिखा और उन्हें आउट दिया गया।
रोहित के पास से जब गेंद गुजर रही है तो अल्ट्रा एज में साफ-साफ स्पाइक दिख रह था, लेकिन रिप्ले देखने पर साफ पता चल रहा है कि गेंद और बैट में काफी दूरी है। थाई पैड पर गेंद लगकर कीपर के पास गई। इसके बाद भी थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। रोहित इस फैसले से पूरी तरह हैरान रह गए और कुछ ऐसा ही हाल मुंबई के को ओनर आकाश अंबानी का भी था। रोहित शर्मा को गलत आउट देने पर सोशल मीडिया पर फैंस भड़क उठे। यूजर्स का कहना था कि रोहित नॉट आउट थे। जो हमें दिखा वह थर्ड अंपायर को कैसे नहीं दिखा? ऐसे ही तमाम कमेंट्स देखने को मिले।
आईपीएल 2022 में अंपायरिंग का स्तर काफी खराब रहा है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में नो बॉल को लेकर विवाद कोई भूला नहीं होगा। विराट कोहली भी गलत फैसले का शिकार हो चुके हैं। मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच में डेवाल्ड ब्रेविस की गेंद पर अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया। दाएं हाथ के बल्लें बाज ने रीव्यू लिया।
रिप्ले में पता चला कि गेंद बल्ले और पैड पर एक साथ लगी है। टीवी अंपायर ने माना कि निर्णय को पलटने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे। जबकि नियम कहता है कि ऐसा होने पर माना जाना चाहिए कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है। आरसीबी ने इसे लेकर ट्वीट भी किया था। इसमें उसने एमसीसी के नियम के बारे में बताया था।
