वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई थी और लीग स्टेज में पांचवें स्थान पर रहते हुए इस टीम का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हुआ था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल देखी गई और पहले पीसीबी ने सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था और इसके बाद अब टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी कप्तानी छोड़ दी। बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम की खराब प्रदर्शन के बाद तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ दी, हालांकि बतौर खिलाड़ी वह टीम को अपनी सेवा देते रहेंगे। बाबर आजम के बाद वनडे और टी20 का कप्तान शाहीन अफरीदी को जबकि टेस्ट टीम का कप्तान शान मसूद को बनाया गया।

बाबर आजम ने छोड़ी टीम की कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार बाबर आजम की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आई थी, लेकिन यहां पर आने के बाद यह टीम पूरी तरह से फिसड्डी दिखाई देने लगी। हालांकि इस टीम ने पहले दो लीग मैच में जीत के साथ शुरुआत की और लगा कि कुछ अच्छा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यह टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई।

बाबर आजम ने इस टूर्नामेंट में जिस तरह से टीम की कप्तानी की थी उसके बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम और रमीज राजा ने भी उनकी कप्तानी स्टाइल पर सवाल उठाए थे और साफ तौर पर कहा था कि उनके फैसले टीम के लिए सही नहीं रहे। उनकी कप्तानी उस स्तर की नहीं थी जो टीम को विनर बना सके।

लीग मैच के अंतिम चरण में जब बाबर आजम से भारत में पूछा गया था कि क्या उनकी कप्तानी को कोई खतरा है तो उन्होंने कहा था कि वह पिछले 3 साल से टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम नंबर वन बनी साथ ही उनका प्रदर्शन भी अच्छा था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान जाने के बाद ही देखा जाएगा कि क्या होता है और अब उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस सीजन में खेले 9 लीग मैचों में 4 में जीत दर्ज की थी और 5 मैचों में उन्हें हार मिली और यह टीम टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रही।

बाबर आजम ने ट्विटर के जरिए अपने इस फैसले का खुलासा किया और लिखा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी थी वह इसके लिए बोर्ड का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने लिखा कि मेरे लिए यह फैसला करना मुश्किल है, लेकिन बतौर खिलाड़ी वह टीम के लिए अपनी सेवा देते रहेंगे। अब टीम का जो भी नया कप्तान बनेगा मैं उनका पूरा साथ दूंगा और मेरे अनुभव का उन्हें फायदा होगा।