SA vs PAK 1ST ODI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। भारतीय समय के मुताबिक इस मैच की शुरुआत शाम 5.30 बजे से होगी। पाकिस्तान को टी20 सीरीज में 0-2 से हार मिली थी, लेकिन वनडे सीरीज में ये टीम अब वापसी करना चाहेगी।
हालांकि मोहम्मद रिजवान की अगुआई में पाकिस्तान ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती थी और अब इस टीम की नजर साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराने पर लगी होगी। इस सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ी नजर आने वाले हैं जिन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया था। बाबर आजम को जिम्बाब्वे वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था, और वह दक्षिण अफ्रीकी सीरीज के लिए टीम में वापस आ गए हैं। बाबर को दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियों में खेलना पसंद है और वह टीम के लिए अहम होंगे। वहीं इस वनडे सीरीज में शाहीन अफरीदी भी खेलते हुए नजर आएंगे।
बाबर और शाहीन की वनडे प्रारूप में वापसी
पाकिस्तान की तरफ से पहले वनडे में पारी की शुरुआत सईम अयूब और अब्दुल्ला शफीक कर सकते हैं जबकि बाबर आजम तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे। टीम के कप्तान व विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान चौथे नंबर पर होंगे जबकि मघ्यक्रम की जिम्मेदारी आगा सलमान, कामरान गुलाम और इरफान खान नियाजी पर होगी। पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ पर होगी जबकि टीम में स्पिनर के रूप में अबरार अहमद नजर आ सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान, कामरान गुलाम, इरफान खान नियाजी, अबरार अहमद, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
इस बीच आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में 3 साल के बाद टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान की वापसी हुई।