पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बाबर आजम को एक बार फिर कप्तान नियुक्त कर दिया है। बाबर वनडे और टी20 टीम की कमान संभालेंगे वहीं टेस्ट की कमान शान मसूद के हाथों में ही रहेगी। पिछले काफी समय से इन फैसले की आशंका जताई जा रही थी। आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया। बीते साल वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी।

पाकिस्तान ने किया आधिकारिक ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वीडियो शेयर किया जिसमें बाबर आजम अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ बैठे हुए नजर आए। कैप्शन में क्रिकेट बोर्ड ने लिखा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन समिति ने एकमत होकर बाबर आजम को वनडे और टी20 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान बनाने की सिफारिश की। चैयरमैन पीसीबी मोहसिन नकवी ने सिफारिश मान ली और बाबर को कप्तान बनाने का फैसला किया।’

बाबर आजम चार महीने बाद फिर बने कप्तान

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उनकी लय बिगड़ गई। वह पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबला हारे। यहीं से बाबर आजम की आलोचना होने लगी और उन्हें कप्तानी से हटाने की भी मांग उठने लगी।

बाबर आजम 15 नवंबर 2023 को कप्तान के पद से हट गए थे। उनके हटने के बाद पीसीबी ने युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टीम का कप्तान बनाया था। शाहीन ने केवल पांच ही टी20 में टीम की कप्तानी की थी। पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज 1-4 से हारी थी। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रहा। टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने फिर से बाबर आजम पर भरोसा जताया।