भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टी20 प्रारूप में स्ट्राइक रेट को लेकर काफी कुछ कहा गया। आईपीएल 2024 के दौरान कोहली के स्ट्राइक रेट पर सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज ने भी ऊंगली उठा दी, लेकिन इसके बाद कोहली ने तेज पारियां खेलनी शुरू कर दी और दिखा दिया कि वो अभी चूके नहीं हैं और तेज स्ट्राइक रेट के साथ भी रन बना सकते हैं। कोहली के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के स्ट्राइक रेट पर भी पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मिस्बा-उल-हक ने सवाल उठा दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले मिस्बा-उल-हक का मानना है कि बाबर ओक मैच की स्थिति के आधार पर अपनी बैटिंग अप्रोच में बदलाव करने की जरूरत है।

बाबर आजम के लिए क्या हो सकता है घातक

मिस्बा-उल-हक का मानना है कि मैच की स्थिति और उसकी जरूरत के मुताबिक बाबर आजम को 160-170 या फिर 200 की स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए। बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20आई सीरीज के तीसरे मैच में 42 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली थी और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। इस सीरीज में बाबर आजम ने 66 की औसत साथ ही 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 132 रन बनाए थे और इस सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

मिस्बा-उल-हक ने कहा कि हमने देखा कि बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ अपने स्ट्राइक रेट में सुधार किया है और उम्मीद है कि जब टीम को उनसे इस तरह की पारी की जरूरत होगी तो वह इसी तरह से बल्लेबाजी करेंगे। टीम को अगर एंकर की भूमिका की जरूरत होगी तो वो उसी तरह की भूमिका टीम के लिए निभाएंगे, लेकिन अगर टीम को जरूरत हो तो आपको संभावित रूप से 160-170 या 200 के स्ट्राइक रेट से खेलने के लिए तैयार रहना होगा। अगर टीम 200 रन का पीछा कर रही है तो बाबर के लिए 130-140 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना टीम के लिए घातक साबित हो सकता है।

मिस्बा ने बाबर के स्ट्राइक रेट के अलावा बाहरी आलोचन की बात पर भी जोर दिया और स्वीकार किया कि इस तरह का शोर खिलाड़ियों को प्रभावित कर सकता है लेकिन उनका मानना है कि शीर्ष क्रिकेटर इसे प्रेरणा के तौर पर अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि बाहर का शोरक खिलाड़ी को प्रभाविक करता है, लेकिन अच्छे खिलाड़ी जो मानसिक रूप से मजबूत होते हैं वो इनसे प्रेरणा लेते हैं। वो सोचते हैं तो मुझे इसका जवाब देना है और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं।