भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भज्जी को यूट्यूब चैनल पर काफी बातचीत की। इस दौरान दोनों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और फिर विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर भी बातचीत की। इस चर्चा के दौरान हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर से पूछ लिया कि विराट कोहली और बाबर आजम में से कौन बेस्ट है। इस सवाल का जबाव देते हुए शोएब अख्तर ने साफ तौर पर कहा कि विराट कोहली महान खिलाड़ी बन चुके हैं।

हरभजन सिंह का सवाल का जबाव देते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली महान खिलाड़ी बन चुके हैं, लेकिन बाबर आजम महान बनने की राह पर है। इसके बाद हरभजन सिंह ने कहा कि भाई तुमने सही कहा कि कोहली महान खिलाड़ी बन चुका है, लेकिन कोहली को अभी काफा काम करना बाकी है, पर…इसके बाद शोएब अख्तर ने कहा कि पर बन जाएगा। इसके बाद भज्जी ने कहा कि हां बन जाएगा प्लेयर तगड़ा है, लेकिन टेस्ट में वो बहुत ही तगड़ा है पर टी20 फॉर्मेट शायद उसको सूट नहीं करता है।

इसके बाद शोएब अख्तर ने कहा कि लेकिन वो कोशिश कर रहा है फिर भी लोग उसके पीछे पड़े हुए हैं कि टी20 थोड़ा स्लो खेलता है। भाई उसकी गेम ही नहीं है टी20 वाली फिर भी कोशिश करते हुए उसने 9000 रन पूरे कर लिए हैं। आपको बता दें कि बाबर आजम ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 260 टी20 मैचों की 250 पारियों में 44.02 की औसत के साथ 9201 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 128.68 का रहा है। वहीं उन्होंने 9 शतक और 76 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो बाबर आजम ने 104 मैचों की 98 पारियों में 3485 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है। बाबर का बेस्ट स्कोर इस प्रारूप में 122 रन रहा है जबकि औसत 41.48 का रहा है।