पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम अपनी टीम के खिलाड़ियों के काफी करीब है। टीम में सभी उनके पक्षधर नहीं हैं लेकिन जो उनके पक्षधर हैं बाबर उनके काफी करीब हैं। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अपने साथी के परिवारों के भी करीब है। आजम के जन्मदिन पर इमाम उल हक की पत्नी ने खुलासा किया बाबर उनके शॉपिंग पार्टनर है।

बाबर आजम की इमाम उल हक से है गहरी दोस्ती

बाबर आजम और इमाम उल हक की दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों लंबा समय साथ खेले हैं। यही कारण है कि बाबर इमाम उल हक की पत्नी अनमोल महमूद के साथ भी काफी समय बिताते हैं। बाबर आजम के जन्मदिन पर अनमोल ने तस्वीरें शेयर करके खास कैप्शन लिखा। उन्होंने बाबर को यह भी यकीन दिलाया की मुश्किल समय में वह और इमाम उनके साथ है।

इमाम उल हक की पत्नी ने दी खास विश

अनमोल ने अपने कैप्शन में बाबर आजम के साथ रिश्ते के बारे में लिखा। उन्होंने लिखा, ‘हमारे भाई को, चाय, खाने और शॉपिंग के पार्टनर को जन्मदिन मुबारक। हर मुश्किल समय में हम आपके साथ खड़े हैं। हम चाहते हैं कि साथ में और अच्छा समय बिताएं, हंसे , कई कप चाय पीएं और कई बड़ी जीत हासिल करें।’

टीम से ड्रॉप हुए बाबर आजम

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 15 अक्टूबर से मुल्तान शुरू हुआ। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मैच के लिए बाबर आजम को टीम में जगह दी। आजम तीसरे टेस्ट में भी नजर नहीं आएंगे। आजम ने खुद ही कुछ समय पहले सीमित ओवर क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी।

बाबर की जगह गुलाम को मिला मौका

बाबर की जगह कामरान गुलाम को टीम में मौका मिला। मुल्तान टेस्ट में उन्होंने कमाल कर दिया। वह बाबर की जगह ही नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे। बाबर ने पिछले 22 महीने में टेस्ट में एक भी फिफ्टी नहीं लगाई थी। गुलाम ने अपने पहले ही मैच में शतक ठोक दिया।