बाबर आजम की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। बाबर बल्लेबाजी में लगातार फेल हो रहे हैं तो वहीं कप्तानी के मोर्चे पर भी कुछ खास कमाल उनसे हो नहीं पा रहा है। पाकिस्तान की घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस लीग वनडे कप में उन्हें किसी भी टीम का कप्तान नहीं बनाया गया उसके बाद ऐसी खबरें सामने आने लगी कि (जियो न्यूज के मुताबिक) उन्हें शायद वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है। इन सारी बातों के बीच बाबर आजम को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने जल्दी ही शादी कर लेने की बात कही। बासित ने बाबर की शादी की बात का कनेक्शन उनकी फॉर्म से साथ जोड़ा।

बाबर को क्यों मिली शादी करने की सलाह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने बाबर आजम को अपनी फॉर्म में सुधार लाने के लिए अजीब सी सलाह दे डाली। उन्होंने बाबर को सलाह देते हुए कहा कि अगर उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करना है तो उन्हें जल्दी ही शादी कर लेनी चाहिए। बाबर आजम इन दिनों इंटरनेशनल करियर में काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं और 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था और उन्होंने 16 की औसत से चार पारियों में सिर्फ 64 रन बनाए थे। बाबर आजम ने आखिरी टेस्ट अर्धशतक दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में लगाया था और वो एक अर्धशतक तक उसके बाद नहीं लगा पाए हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने बाबर आजम से कहा कि वह अपने माता-पिता से बात करें और शादी कर लें। उनका मानना ​​है कि शादी के बाद बाबर एक अलग इंसान बन जाएंगे। उन्होंने बाबर के माता-पिता से उसकी शादी करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने आगे कहा कि एक बड़े भाई की तरह मैं चाहता हूं कि वो शादी कर लें क्योंकि अब तुम्हारी (बाबर की) उम्र ज्यादा हो गई है, भाई।

बांग्लादेश से हार पर बासित अली ने कहा कि ये पाकिस्तान क्रिकेट के लिए चेतावनी है और उनका मानना है कि बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान ने सबक सीखा है जिसका फायदा उन्हें भविष्य में मिलेगा। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए चेतावनी है। वे इससे नीचे नहीं जा सकते। अब समय आ गया है कि वे उठें और अपनी आंखें खोलें। अगर बांग्लादेश से हारने के बाद भी वे अपनी आंखें नहीं खोलते हैं तो नेपाल और अफगानिस्तान के खिलाफ ही टेस्ट सीरीज खेलें। पाकिस्तान ने सबक सीखा है और इसका फायदा उन्हें आगे मिलेगा।