पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पिछले कुछ दिनों से इंटरनेशनल लेवल पर रन बनाने में लगातार फेल हो रहे हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी उनका बुरा हाल हुआ था। बाबर आजम के खराब फॉर्म की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को काफी नुकसान हो रहा है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली का मानना है कि अगर पाकिस्तान मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाता है तो बाबर आजम रन बनाना शुरू कर देंगे।
रिजवान को कप्तान बनाने के बाद पाकिस्तान को मिलेगी जीत
बासित अली का मानना है कि अगर मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुआई करते हैं तो पाकिस्तान अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को हरा सकता है। शान मसूद अभी पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में इस टीम ने 5 में से 5 मैच गंवाए हैं जिसमें हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 0-2 की हार भी शामिल है। इस हार से बाद शान मसूद दवाब में हैं और उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान को अब इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। ये टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उनकी संभावनाएं गंभीर रूप से खतरे में हैं।
रिजवान के कप्तान बनते ही फॉर्म में लौट आएंगे बाबर आजम
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान का नया टेस्ट कप्तान बनाने और शान मसूद की जगह लेने की मांग की। बासित ने यहां तक दावा किया कि अगर रिजवान को कप्तान चुना जाता है तो बाबर आजम फॉर्म में लौट आएंगे और पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत जाएगा। बासित ने कहा कि अगर मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाया जाता है तो पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत जाएगा। इंग्लैंड सीरीज में आपको एक अलग बाबर आजम देखने को मिलेगा, लेकिन शर्त यह है कि कप्तान रिजवान होना चाहिए।
रिजवान ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शान मसूद का बल्ले से प्रदर्शन भी बहुत अच्छा नहीं रहा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चार पारियों में 26.25 की औसत से सिर्फ 105 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रहा। हालांकि उन्होंने अच्छा करने का प्रयास जरूर किया था, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए थे साथ ही पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरे सीरीज के दौरान संघर्ष करती हुई नजर आई थी। वहीं रिजवान ने पूरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने 4 पारियों में 98 की औसत से एक अर्धशतक और एक शतक के साथ 294 रन बनाए।