पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच के लिए पाकिस्तान टेस्ट टीम का ऐलान किया गया जिसमें बाबर आजम को जगह नहीं दी गई। बाबर आजम को टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद इस टीम के बल्लेबाज फखर जमां ने टीम मैनेजमेंट और पीसीबी को आईना दिखाने का काम किया और उनके फैसले से नाराज नजर आए। फखर ने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत ने कभी कोहली को ड्रॉप नहीं किया तो वहीं उन्होंने ये भी बताया कि बाबर को टीम से बाहर किए जाने पर किस तरह का असर होगा।
बाबर के ड्रॉप करने से टीम पर होगा निगेटिव असर
बाबर को ड्रॉप किए जाने के बाद फखर जमां ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि बाबर आजम को बाहर किया जाना चिंताजनक है। विराट कोहली जब 2020 से लेकर 2023 तक खराब फॉर्म से गुजर रहे थे तब भारत ने उन्हें कभी बेंच पर भी नहीं बिठाया जब उन्होंने 19.33, 28.21 और 26.50 का औसत बनाए थे। अगर हम अपने प्रमुख बल्लेबाज को दरकिनार करने पर विचार कर रहे हैं जो यकीनन पाकिस्तान के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं तो इससे टीम में निगेटिव संदेश जा सकता है। पैनिक बटन दबाने से बचने के लिए अभी भी समय है और हमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को कम आंकने की जगह उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
बाबर आजम के अलावा टीम प्रबंधन ने शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को भी टेस्ट टीम से आराम दिया है। दोनों तेज गेंदबाजों ने पिछले मैच में 100 से अधिक रन लुटाए थे और पिछले कुछ समय से उनका खराब फॉर्म प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। साथ ही टीम प्रबंधन ने क्यूरेटर को दूसरे टेस्ट के लिए स्पिन के अनुकूल ट्रैक तैयार करने की सलाह दी है, जिससे उनके लिए इन तेज गेंदबाजों को बाहर किए जाने का फैसला सही साबित हो सके। आपको बता दें कि पाकिस्तान को दूसरा टेस्ट मैच भी 15 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में ही खेलना है।