वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा था और टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। इसके बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उन्हें एक बार फिर से वनडे और टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया था, लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि बाबर आजम को फिर से कप्तानी के पद से हटाया जा सकता और सीमित ओवर के प्रारूप में मोहम्मद रिजवान को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
बाबर आजम से छीनी जा सकती है कप्तानी
बाबर आजम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बेशक वनडे और टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया, लेकिन इससे टीम को कोई फायदा हुआ नहीं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तान की टीम का बुरा हाल हुआ और ये टीम पहले दौर में ही बाहर हो गई थी। बतौर बल्लेबाज भी बाबर आजम फेल हो गए थे और इसके बाद उन्हें लेकर काफी बातें हुई। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से लचर रही और अब यही वजह है कि पीसीबी एक बार फिर से उन्हें कप्तानी से हटाने पर विचार कर रही है जिससे कि वो बल्लेबाजी पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकें।
जियो न्यूज के अनुसार पीसीबी खेल के तीनों प्रारूपों के लिए मोहम्मद रिजवान को कप्तान नियुक्त करने पर विचार कर रहा है। इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तान्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके नेतृत्व में फ्रैंचाइजी ने लगातार दो फाइनल खेले हैं। वहीं पीसीबी ने चैंपियंस वनडे कप के लिए जिन टीम की घोषणा की है उसमें बाबर को किसी भी टीम का कप्तान नहीं बनाया गया। इस टूर्नामेंट में सीनियर खिलाड़ी भी खेलेंगे और मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, सऊद शकील और मोहम्मद हारिस को पांचों टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया। दिलचस्प बात यह है कि बाबर को किसी भी का कप्तान नहीं बनाया गया जो इस बात का संकेत हो सकता है कि पीसीबी अब उन्हें कप्तानी के लिए विचार नहीं कर रहा है।