पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सफर खत्म हो गया है। टूर्नामेंट में रंगपुर राइडर्स के लिए 6 मैच खेलने के बाद बाबर आजम ने फ्रेंचाइजी को अलविदा कह दिया है। मंगलवार को दुरंतो ढाका के खिलाफ आखिरी मैच खेलने के बाद बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर रंगपुर राइडर्स के नाम एक भावुक संदेश पोस्ट किया है। बाबर ने इस पोस्ट में फ्रेंचाइजी का आभार जताया और कप उठाने की शुभकामनाएं दी।

क्या कहा है बाबर आजम ने?

बाबर आजम ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है, “मेरी प्यारी रंगपुर राइडर्स फैमिली, मैंने आपके साथ जो समय बिताया वह अविश्वसनीय था। आप सभी के द्वारा दिए गए प्यार और समर्थन से मेरा दिल भर गया है। मैं पूरी टीम का आभार प्रकट करता हूं। इस टीम ने टूर्नामेंट में वास्तव में बेहतरीन टीम वर्क का उदाहरण पेश किया है। मैं सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का आभारी हूं। आपके प्रयासों की जितनी सराहना की जाए वह कम है।”

VIDEO: 44 साल की उम्र में चीते जैसी फुर्ती: इमरान ताहिर को ऐसे कैच पकड़ता देख हैरान रह जाएंगे

ध्यान केवल कप ही लगाएं रखें- बाबर

बाबर आजम ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि अपना ध्यान सिर्फ कप को घर लाने पर लगा कर रखिए। मैं टीम के हर खिलाड़ी को यह शुभकामना देता हूं कि टीम को चैंपियन बनाने के लिए खेलें। बाबर ने कहा है कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम चैंपियन बनेंगे और भविष्य में हमारे रास्ते फिर से मिलेंगे, टीम के प्रति मेरा पूरा प्यार और सम्मान।

बाबर के लिए शानदार रहा बीपीएल

बता दें कि बाबर आजम का रंगपुर राइडर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है। पीसीबी ने उन्हें केवल 6 मैचों के लिए ही बीपीएल खेलने की अनुमति दी थी। बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खत्म होते ही बीपीएल खेलने चले गए थे। रंगपुर राइडर्स के साथ बाबर का सफर शानदार रहा।

उन्होंने 6 मैचों में 50.20 के औसत और 114.61 के स्ट्राइक-रेट के साथ 251 रन बनाए। इसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। बाबर फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। बाबर सिर्फ खुलना टाइगर्स के खिलाफ 2 रन बना पाए थे बाकि 5 मैचों में उनका स्कोर 56, 62, 37, 47 और 47 था।