Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 Most Runs: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अभी तक एलीट ग्रुप ए, बी, सी और डी की सभी टीमें 4-4 मैच खेल चुकी हैं। पहले चार मैचों के बाद अगर टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो आयुष म्हात्रे का जलवा अभी भी बरकरार है। हालांकि, पिछले दो मैचों में लगातार शतक के बाद चौथे मैच में वह 21 रन ही बना पाए लेकिन अभी भी वह नंबर 1 बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ इशान किशन ने पिछले मैच में नाबाद शतक के बाद मंगलवार को 93 रन की पारी खेली और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

इशान किशन आयुष म्हात्रे से मात्र 5 रन ही दूर हैं। उधर अभिषेक शर्मा पिछले मैच में 148 रन की पारी और चौथे मैच में 50 रन बनाकर भी टॉप 5 में नहीं हैं मगर टॉप 10 की रेस में छठे स्थान पर बने हैं। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात है कि वैभव सूर्यवंशी जिन्होंने चौथे मैच में शतक जड़ा और टूर्नामेंट के सबसे युवा शतकवीर भी बने।

वैभव सूर्यवंशी के शतक पर पृथ्वी शॉ ने फेरा पानी; हार्दिक पंड्या के सामने फीके पड़े अभिषेक-अनमोलप्रीत

वह टॉप 10 छोड़िए टॉप 15 की लिस्ट में भी नहीं हैं। वैभव ने अभी तक चार मैचों में 140 रन बनाए हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ 108 रन की नाबाद पारी से पहले तीनों मैच में वह सिर्फ 14,13 और 5 रन ही बना पाए थे।

देखें अभी तक टूर्नामेंट के टॉप 10 बल्लेबाज कौन

खिलाड़ीमैचपारियांरनऔसतस्ट्राइक रेट चौके (4s)छक्के (6s)
आयुष म्हात्रे44253126.50178.171720
इशान किशन4424882.67189.312613
कुणाल चंदेला4423759.25162.332312
रोहन कुन्नुम्मल4422073.33174.601816
दीपक हुड्डा44217108.50176.422210
अभिषेक शर्मा4420852.00263.291520
अनमोलप्रीत सिंह4420451.00200.001912
स्मरन रविचंद्रन4419396.50148.46158
अभिमन्यु ईश्वरन4418561.67150.411510
ललित यादव44181181.00161.61167

एलीट स्टेज की अंक तालिका का क्या है हाल?

अगर एलीट स्टेज के चारों ग्रुप जिसमें आठ-आठ टीमें हैं, उनकी अंक तालिका की बात करें तो ग्रुप डी में झारखंड की टीम अपने सभी चारों मैच अब तक जीतकर टॉप पर है तो आखिरी स्थान पर है चार में से तीन मैच हारने वाली तमिलनाडु की टीम। ग्रुप सी में अब गुजरात की टीम टॉप पर है, वहीं चार में से तीन हार झेलने वाली सर्विसेज आखिरी स्थान पर है। ग्रुप बी में हैदराबाद चार में से तीन मैच जीतकर टॉप पर और सभी चार मैच हारने वाली बिहार 8वें पायदान पर है। ग्रुप ए में मुंबई चारों मैच जीतकर नंबर 1 पर है और ओडिशा चार में से तीन मैच हारकर आखिरी स्थान पर है।