Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस भारतीय टी20 घरेलू टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक पारियां खेली और अपने बल्ले का जौहर दिखाया, लेकिन अब तक खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की बात की जाए तो झारखंड के कप्तान इशान किशन ने शानदार बैटिंग करते हुए दूसरे पायदान पर अपनी जगह बना ली है।

इशान जिस तरह से खेल रहे हैं ऐसे में इस बात की संभावना है कि वो पहले पायदान पर पहुंच सकते हैं। वहीं मुंबई के युवा ओपनर बल्लेबाज आयुष महात्रे अब इस लिस्ट में 5वें नंबर पर खिसक गए हैं जो फिलहाल अंडर 19 एशिया कप 2025 में इंडिया अंडर 19 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस लिस्ट में अभी हरियाणा के बल्लेबाज अंकित कुमार पहले पायदान पर मौजूद हैं। अंकित और इशान के बीच पहले स्थान के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।

शाहीन अफरीदी ने फेंकी इतनी खराब गेंद की अंपायर ने गेंदबाजी से हटाया; बन गया मुंह, डेब्यू मैच में ही हो गया पंगा- VIDEO

अंकित पहले तो इशान दूसरे नंबर पर मौजूद

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 में अब तक के टॉप 5 बल्लेबाजों की बात करें तो हरियाणा के अंकित कुमार 9 मैचों में 4 अर्धशतक के साथ 391 रन बनाकर पहले पायदान पर मौजूद हैं जबकि इशान किशन अब 8 मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतक के साथ 381 रन बनाकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इशान की अब तक की बेस्ट पारी इस लीग में नाबाद 113 रन की रही है। लिस्ट में तीसरे स्थान पर उत्तराखंडे के बल्लेबाज के चंदेला हैं जिन्होंने 7 मैचों में 4 अर्धशतक के साथ 350 रन बनाए हैं।

टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में खबर लिखे जाने तक चौथे स्थान पर हरियाणा के यशवर्धन दलाल हैं जिन्होंने 9 मैचों में 4 अर्धशतक के साथ अब तक 334 रन बनाए हैं जबकि आयुष महात्रे अब पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। आयुष ने 6 मैचों में 2 शतक और एक अर्धशतक के साथ 325 रन बनाए थे। आयुष को बीच टूर्नामेंट में दुबई अंडर 19 एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए जाना पड़ा था, लेकिन काफी वक्त से वो टॉप 5 में बने हुए हैं।

लड़की के साथ घूमने के चक्कर में भारतीय टीम में देर से हुई एंट्री, शिखर धवन ने आत्मकथा में खोला बड़ा राज

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

अंकित कुमार- 391 रन
इशान किशन- 381 रन
के चंदेला- 350 रन
यशवर्धन दलाल- 334 रन
आयुष महात्रे- 325 रन