IND vs NZ 2nd T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में नागपुर में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल की अंगुली में चोट लग गई थी और उसके बाद इस बात पर संदेह है कि वो दूसरे मैच में खेल पाएंगे या नहीं। अब सवाल ये है कि अक्षर पटेल के नहीं खेलने पर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी क्योंकि वो भारत को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में विकल्प उपलब्ध करवाते हैं।

अब अक्षर पटेल अगर नहीं खेलेंगे तो दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में किस तरह का बदलाव किया जा सकता है इसके बारे में टीम इंडिया के सीनियर बैटर अजिंक्य रहाणे ने क्रिकबज पर बताया। गौरव कपूर ने रहाणे से कहा कि अक्षर जिस अंगुली से स्पिन कराते हैं उसी में कट लगा है। हम उम्मीद करते हैं कि ये सीरियस ना हो, लेकिन अगर भारतीय टीम उन्हें रेस्ट करवाती है तो क्या होगा क्योंकि वाशिंगटन सुंदर भी टीम में नहीं हैं।

कुलदीप यादव और हर्षित राणा की हो सकती है एंट्री

इसका जवाब देते हुए रहाणे ने कहा कि सुंदर भी इस वक्त टीम में नहीं हैं और अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं साथ ही टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम देने का फैसला करती है तो इस स्थिति में कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में एंट्री होगी और फिर अर्शदीप सिंह को अंतिम ग्यारह से बाहर किया जा सकता है। वहीं हर्षित राणा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है क्योंकि वो 8वें नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं।

श्रेयस आउट, अगर अक्षर नहीं खेले तो कौन? न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I के लिए AI ने चुनी भारत की दमदार प्लेइंग 11

रहाणे ने आगे कहा कि रिंकू सिंह को आप नहीं छेड़ सकते क्योंकि वो अच्छी लय में हैं और अक्षर के नहीं खेलने की स्थिति में कुलदीप यादव टीम में आ सकते हैं। अर्शदीप को भी बाहर होना पड़ सकता है और फिर हर्षित राणा को भी जगह दी जा सकती है क्योंकि वो अभी काफी अच्छा कर रहे हैं। वहीं गौरव ने कहा कि अक्षर के नहीं होने पर आप श्रेयस को टीम में नहीं ला सकते क्योंकि फिर आपको गेंदबाजी में कटौती करनी होगी ऐसे में भारत शायद इस कांबिनेशन के साथ उतर सकता है।

सूर्यकुमार यादव ने 1774 दिन में खेले 100 टी20 इंटरनेशनल मैच, तोड़ दिया बाबर आजम का यह महारिकॉर्ड