ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के वुमन्स सिंगल्स में 20 जनवरी को बड़े उलटफेर हुए। साल के पहले ग्रैंड स्लैम में अभी तीसरे दौर तक के मुकाबले हुए हैं और टॉव-8 में से तीसरे और 5वें नंबर की खिलाड़ी बाहर हो चुकी हैं। मेलबर्न में चल रहे इस टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त गरबाइन मुगुरुजा और छठी वरीयता प्राप्त एनेट कोंटावीट गुरुवार को हार गईं और ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

उधर, पुरुष वर्ग में वाइल्ड कार्ड एंट्री एंडी मरे की भी निराशा हाथ लगी। उन्हें क्वालिफायर खिलाड़ी के खिलाफ सीधे सेटों में हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलियन ओपन का 5 बार फाइनल खेल चुके एंडी मरे की दूसरे दौर में क्वालिफायर से मेन ड्रॉ में जगह बनाने वाले जापान के तारो डेनियल से भिड़ंत हुई।

तारो डेनियल ने एंडी मरे को सीधे सेटों 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। तारो डेनियल की मेन्स सिंगल्स में मौजूदा रैंकिंग 120 है। तारा डेनियल ने एंडी मरे के खिलाफ शुरुआती दो सेट 6-4, 6-4 से जीत लिए। तीसरे सेट में एक समय मरे 4-3 से आगे थे, लेकिन इसके बाद तारो ने वापसी की और तीसरा सेट भी 6-4 से अपने नाम कर लिया।

महिला सिंगल्स में एलाइज कॉर्नेट के खिलाफ मुगुरुजा एक बार भी ब्रेक पॉइंट लेने की स्थिति में नहीं पहुंची। उन्होंने लगातार सहज गलतियां की। स्पेन की एलाइज कॉर्नेट ने उन्हें 6-2, 6-3 से हराया। वह महिला वर्ग में बाहर होने वाली सबसे अधिक वरीयता वाली खिलाड़ी हैं। एलाइज कॉर्नेट की वुमन्स सिंगल्स में मौजूदा रैंकिंग 61 है।

इससे पहले डेनमार्क की 19 साल की क्लारा टॉसन ने कोंटावीट को 6-2, 6-3 से हराकर ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया। टॉसन तीसरे दौर में 2019 की सेमीफाइनलिस्ट डेनिली कोलिंस से भिड़ेंगी। क्लारा टॉसन की वुमन्स सिंगल्स में मौजूदा रैंकिंग 39 है।

महिला वर्ग के अन्य मैचों में सातवीं वरीयता प्राप्त और 2020 की फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक ने रेबेका पीटरसन को 6-2, 6-2 से हराया। वहीं, 31वीं वरीयता प्राप्त मार्केटा वांड्रोसोवा ने लियुडमिला सैमसोनोवा को 6-2, 7-5 से पराजित किया।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रुबलेव, 2014 के यूएस ओपन चैंपियन मारिन सिलिच, 24वीं वरीयता प्राप्त डैन इवांस और विश्व में 70वीं रैंकिंग के मैक्सिम क्रेसी आगे बढ़ने में सफल रहे।