ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रिकेट इतिहास में आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिहाज से सबसे कामयाब टीम है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस को भी उनके जुनून के लिए जाता है। हालांकि इसी देश के विदेश मंत्री का पसंदीदा क्रिकेटर कोई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नहीं है। विदेश मंत्री टिम वाट्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर बताया कि वह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा विराट कोहली को पसंद करते हैं।

टिम वाट ने विराट कोहली के साथ शेयर की सेल्फी

टिम वाट ने विराट कोहली के साथ सेल्फी शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने आरसीबी की जर्सी में भी तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘आज पार्लियामेंट हाउस में भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स से मिलकर खुशी हुई। मैंने विराट कोहली को बताया कि मैं आईपीएल में उनके कारण ही आरसीबी का चीयर करता हूं क्योंकि यह इकलौता मौका है जब मैं बिना किसी संकोच के उन्हें सपोर्ट कर सकता हूं।’

NZ vs ENG: केन विलियमसन नर्वस नाइनटीज पर सबसे ज्यादा आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, नंबर 1 पर है यह भारतीय

कोहली है टिम की पसंदीदा

टिम ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विराट कोहली की ही तारीफ कर सकता हूं। वह ऑस्ट्रेलियन की तरह खेलते हैं। हालांकि तब नहीं जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे होते हैं।’