बेंगलुरु टेस्ट हारने के बाद अॉस्ट्रेलियाई मीडिया भी कप्तान विराट कोहली पर हमला बोल रहा है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच काफी विवाद हुए थे। उन्हें तो किसी तरह शांत कर दिया गया था, लेकिन अॉस्ट्रेलियाई मीडिया ने शुक्रवार को एक नया विवाद पैदा कर दिया। फॉक्स स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को एक अॉनलाइन पोल चलाया, जिसमें लोगों से सप्ताह का स्पोर्ट्स विलेन चुनने को कहा गया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अॉप्शन में कप्तान विराट कोहली के अलावा अन्य तीन अॉप्शन-कुत्ता, बिल्ली और एक पांडा थे। इस पोस्ट के कैप्शन में कहा गया कि हालिया घटनाओं के बाद हमारे साप्ताहिक स्पोर्ट्स विलेन अवॉर्ड्स की वापसी हुई है। बच्चों, अपने दादाओं से पूछो, बाकियों को इस खेल के बारे में पता है। फॉक्स स्पोर्ट्स के इस पोल का लोगों ने भारी विरोध किया है। उन्होंने इसे अपमानजनक, और भयावह नस्लवादी पोस्ट बताया है।
बता दें कि भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच गहमागहमी बढ़ गई थी। फिलहाल दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। बेंगलुरु टेस्ट में भारत की जीत के बाद काफी कुछ कहा गया था। अॉस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ द्वारा डीआरएस लेने के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ देखना भी विवादों में आया था। कप्तान विराट कोहली भी मैदान पर स्मिथ की इस हरकत पर भड़क गए थे। दिग्गजों ने भी उनकी इस हरकत की कड़ी आलोचना की थी।
विराट कोहली को पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली का भी साथ मिला था। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा था कि जब मैं बैटिंग कर रहा था तो मैंने दो बार यह होता देखा। मैंने इसके बारे में अंपायर को भी बताया था कि यह दूसरी बार हुआ है। अॉस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम की तरफ देख रहे थे और वहां से जवाब आने का इंतजार कर रहे थे। टीम इंडिया ने अॉस्ट्रेलियाई कप्तान की इस हरकत की आईसीसी से भी शिकायत की थी, लेकिन आईसीसी ने इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।
यही वो मौका था जब स्टीवन स्मिथ ने डीआरएस लेने के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा था:
पॉली उमरीगार अवॉर्ड लेते विराट कोहली:
