बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और भारतीय खिलाड़ियों को सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार किया जाता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के सबसे अमीर शख्स में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क कमाई के मामले में रोहित शर्मा और कोहली से पीछे नहीं है।

300 करोड़ से ज्यादा है मिचेल स्टार्क की नेटवर्थ

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भले ही अपनी टीम के कप्तान न हो लेकिन वह अपने देश के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शामिल हैं। मिचेल स्टार्क की नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ रुपए है। इस नेटवर्थ में उनकी क्रिकेटर पत्नी एलिसा हीली की कमाई शामिल नहीं है।

क्रिकेट से होती है करोड़ों की कमाई

मिचेल स्टार्क की कमाई का बड़ा हिस्सा क्रिकेट से ही आता है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा वह अलग-अलग टी20 लीग्स खेलकर भी करोड़ों रुपए कमाते हैं। स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की मदद से सालाना 12 करोड़ रुपए मिलते हैं। वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल ऑक्शन में 24 करोड़ 5 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा। वह इससे पहले भी आईपीएल के कई सीजन खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने करोड़ों रुपए कमाए।

207 करोड़ के घर के मालिक हैं मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क अपनी पत्नी के साथ नॉर्थ सिडनी में रहते हैं। यह आलीशान घर किसी भी शख्स का सपना है। उनके घर का नाम शेरलट पार्ख है। स्टार्क का यह घर 1.8 हेक्टर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस घर में घुड़सवारी करने की जगह है, स्वीमिंग पूल है, टेनिस कोर्ट है, मुर्गियों को रखने की जगह है और साथ ही 13 गाड़ियां रखने के लिए गाराज भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आलीशान घर की कीमत 207 करोड़ रुपए है। इस घर के अलावा स्टार्क ने नॉर्थ सिडनी में पांच बीच हाउस भी खरीदे हैं। स्टार्क फिलहाल बॉलकहम हिल्स में रहते हैं। यहां भी उन्होंने अपने परिवार के लिए आलीशान घर बनाया है।

मिचेल स्टार्क के पास हैं करोड़ों की गाड़ियां

स्टार्क को महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है। उनके पास 2.5 करोड़ की Lamborghini Huracan Spyder RWD, एक करोड़ रुपए की Jaguar F-Type और 2-4 करोड़ रुपए के बीच आने वाली Mercedes-Benz G-clas गाड़ी भी है।

स्टार्क क्रिकेट के अलावा एंडोर्समेंट्स से भी काफी पैसा कमाते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट का सामान बेचने वाली कंपनी कूकाबूरा को एंडोर्स करते हैं। वह कोका-कोला ब्रांड के भी एंबेसडर हैं। साथ ही साथ हेल्थ केयर ब्रांड रेडल को भी एंडोर्स करते हैं। वह काफी समय से लग्जरी गाड़ियों के ब्रांड ऑडी को भी एंडोर्स करते आ रहे हैं।