तेज गेंदबाज उमरान मलिक को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन के कारण पहली बार टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे। 22 साल के उमरान ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की रफ्तार से गेंदबाजी कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। वह हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2022 में लगातार 14 बार ‘मैच की सबसे तेज गेंद’ का पुरस्कार जीतने में सफल रहे।
आईपीएल 2022 में 14 मैच में 20.18 के औसत से 22 विकेट लेने वाले उमरान ने अपनी तेज गति से कई बल्लेबाजी के अटैक को धराशायी कर दिया और आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
फल विक्रेता के बेटे और जम्मू के रहने वाले उमरान मलिक की प्रतिभा की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी प्रशंसा की है। ब्रेट ली ने कहा कि उमरान उन्हें पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनुस की याद दिलाते हैं।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने अपने करियर के सुनहरे दिनों में गति और रिवर्स स्विंग बॉलिंग की कला से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों की पेशानी पर बल ला दिए थे। वकार यूनुस ने अपने शानदार करियर में 373 टेस्ट और 416 एकदिवसीय (कुल 789) विकेट हासिल किए।
ब्रेट ली ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मैं उमरान मलिक का बड़ा प्रशंसक हूँ। मुझे लगता है कि उमरान मलिक के पास काफी गति है। वह एक कम्प्टीटर है। एक ऐसा शानदार गेंदबाज, जो अतीत में बहुत से तेज गेंदबाजों की तरह दौड़ता है। उन तेज गेंदबाजों में वकार यूनुस वह इंसान हैं, जो सबसे पहले दिमाग में आते हैं।’
ब्रेट ली ने बल्ले से विराट कोहली की खराब फॉर्म के बारे में भी बात की। स्टार भारतीय बल्लेबाज अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में 16 मैच में सिर्फ 341 रन बनाए। क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सात विकेट से हार के बाद उनका आईपीएल 2022 खत्म हुआ।
ब्रेट ली ने कहा, ‘मैं दुनिया के बहुत से लोगों की तरह विराट कोहली का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें वास्तव में उनका मौका मिलेगा। उन्हें बस कुछ समय चाहिए। वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताएं और खुद को रीसेट करें। उम्मीद है कि हम उन्हें कुछ शतक बनाते हुए देखेंगे।’
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आईपीएल 2022 के अपने आखिरी मैच में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने आईपीएल 2022 में अपने अधिकांश मुकाबलों में पारी की शुरुआत की। इसके बावजूद उन्होंने 22.73 के औसत से रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 115.98 का ही रहा।
