INDW vs AUSW, Smriti Mandhana is first Player to score 4 centuries in a calendar year in Women’s ODIs.: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पर्थ में कमाल कर दिया और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के लिए अहम शतकीय पारी खेली। मंधाना ने बेहद धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया। वनडे में ये उनका 9वां शतक रहा तो वहीं कंगारू टीम के खिलाफ ये उनके वनडे करियर का दूसरा शतक रहा।
मंधाना ने 103 गेंदों पर पूरा किया शतक
स्मृति मंधाना ने साल 2024 में अपना चौथा वनडे शतक लगाया और इसके बाद वो महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 4 शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं और इतिहास रच दिया। इस मैच में मंधाना ने कंगारू टीम के खिलाफ अपना शतक 103 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 13 चौके भी लगाए। इस मुकाबले में उन्होंने इसके बाद 109 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली और आउट हो गईं। इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 14 चौके भी जड़े।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 298 रन बनाए। इस टीम की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने 95 गेंदों पर 110 रन की शानदार पारी खेली। भारत की तरफ से अरुंधती रेड्डी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इस मैच में भारत ने 215 रन बनाए और उसे 83 रन से हार मिली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ले गार्डनर ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।