INDW vs AUSW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला पर्थ में खेला गया। इस मैच में भारत को 83 रन से हार मिली और टीम इंडिया 298 रन के जवाब में 215 रन पर आउट हो गई। इस मैच में भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेली और सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी रहीं।
इस मैच में मंधाना ने कंगारू टीम के खिलाफ अपना शतक 103 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 13 चौके भी लगाए। ये वनडे क्रिकेट में मंधाना का 9वां शतक रहा साथ ही कंगारू टीम के खिलाफ दूसरा वनडे शतक रहा। मंधाना के अलावा इस मुकाबले में अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाया और टीम को हार मिली। भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में कंगारू टीम ने 3-0 से हरा दिया।
मंधाना ने एक साथ तोड़े 7 खिलाड़ियों के रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में मंधाना ने साल 2024 में पर्थ में अपना चौथा शतक लगाया और वो महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 4 शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। इस चौथे शतक के साथ ही उन्होंने 7 खिलाड़ियों को एक साथ पीछे छोड़ दिया जिन्होंने वनडे प्रारूप में एक साल में 3-3 शतक लगाए थे। इसमें बेलिंडा क्लार्क, मेग लैनिंग, सैटरथवेट, सोफी डिवाइन, सिदरा अमीन, नैट साइवर-ब्रंट और लॉरा वोल्वार्ड्ट शामिल हैं।
एक कैलेंडर वर्ष में महिला वनडे में सर्वाधिक शतक
4 – स्मृति मंधाना (2024)
3 – बेलिंडा क्लार्क (1997)
3 – मेग लैनिंग (2016)
3 – एमी सैटरथवेट (2016)
3 – सोफी डिवाइन (2018)
3 – सिदरा अमीन (2022)
3 – नैट साइवर-ब्रंट (2023)
3 – लॉरा वोल्वार्ड्ट (2024)
महिला वनडे में सर्वाधिक शतक
15 – मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
13 – सुजी बेट्स (न्यूज़ीलैंड)
10 – टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)
9 – स्मृति मंधाना (भारत)
9 – चमारी अथापथु (एसएल)
9 – चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)
9 – नेट साइवर ब्रंट (इंग्लैंड)
इस बीच आपको बता दें कि मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में विदर्भ को 6 विकेट से हरा दिया। टीम की जीत में पृथ्वी शॉ, रहाणे और शिवम दुबे की पारी का बड़ा योगदान रहा।