विश्व कप के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज में हरा दिया है। शुक्रवार को डरबन में खेले गए दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ कंगारू टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अब सीरीज का आखिरी मैच रविवार को डरबन में ही खेला जाएगा।
मिचेल मार्श को जम गई कप्तानी
टी20 फॉर्मेट के नए कप्तान बनाए गए मिचेल मार्श ने अपनी कप्तानी में पहली ही सीरीज को फतह कर लिया है। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के साथ-साथ बेहतरीन कप्तानी से इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स का दिल जीत लिया। मिचेल मार्श को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस छोटे फॉर्मेट का परमानेंट कप्तान बनाया गया है और उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली ही टी20 सीरीज जीत ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने 15वें ओवर में ही हासिल किया लक्ष्य
शुक्रवार को डरबन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 165 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे कंगारू टीम ने 14.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। मिचेल मार्श ने एकबार फिर 79 रन की नाबाद पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई। मार्श ने 39 गेंद में 79 रन की विस्फोटक पारी खेली।
मार्श और शॉर्ट की साझेदारी ने जिताया मैच
मिचेल मार्श ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइट रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। मार्श के अलावा सलामी बल्लेबाजी मैथ्यू शॉर्ट ने 30 गेंद में 66 रन ठोक दिए। उन्होंने भी 220 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 18 और जोश इंगलिस ने नॉटआउट 2 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत में मिचेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट के बीच हुई शतकीय साझेदारी का सबसे बड़ा योगदान रहा।
अफ्रीकी बल्लेबाजी फिर रही फ्लॉप
वहीं बात करें दक्षिण अफ्रीका की तो इस मैच में उसकी बल्लेबाजी एकबार फिर चरमराती हुई दिखी। दक्षिण अफ्रीका का टॉप ऑर्डर 50 रन के अंदर ही तहस-नहस हो गया था। 46 रन पर ही अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान एडन मार्करम ने सबसे अधिक 49 रन की पारी खेली थी। वहीं बावूमा ने 35 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में सीन एबट और नाथन एलिस ने 3-3 विकेट लिए।