ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्न का बांहें फैलाकर स्वागत करेगा। वॉर्न का ये भी मानना है कि स्मिथ और वॉर्नर की टीम में वापसी से ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप जीतने की संभावना और बढ़ जाएगी।
बता दें कि पिछले साल साउथ अफ्रीका में बॉल टेंपरिंग स्कैंडल में दोषी पाए गए थे, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों पर 1-1 साल का बैन लगा दिया गया था। ये बैन इस महीने के आखिरी में खत्म हो रहा है। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबले के लिए टीम में नहीं चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट में 708 विकेट झटकने वाले शेन वॉर्न ने कहा, “मुझे लगता है कि वॉर्नर और स्मिथ को बांहें फैलाकर अपनाया जाएगा। दोनों खिलाड़ी 1 साल का बैन काट चुके हैं। ये बुरे लोग नहीं है। उन्होंने बस एक गलती की।”
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत को 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से मात देकर 10 साल बाद भारत की धरती पर कोई वनडे सीरीज जीती थी। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। वॉर्न ने आगे कहा, “इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम जिस तरह से खेल रही है। उसे देखकर लगता है कि ये टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है। इस टीम ने हाल ही में भारत को टी-20 सीरीज में मात दी और वनडे सीरीज में स्मिथ और वॉर्नर की अनुपस्थिति में 360 का लक्ष्य हासिल किया।”