भारतीय क्रिकेट टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी। फॉक्स स्पोटर्स डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार ,‘‘ऑस्ट्रेलिया टीम जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज , इंग्लैंड और भारत के खिलाफ तीन तीन टी20 मैच खेलेगी।’’ यह सीरीज अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए होगी।

टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2022 खेल रहे हैं और मई के अंत तक इसमें व्यस्त रहेंगे। इसके बाद भारतीय टीम को नौ से 19 जून तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेलेगी, जो पिछले साल कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच भी खेलने हैं।

ऐसे में अगले छह महीने तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सांस तक लेने की फुर्सत नहीं होगी। अगले साल आस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों के लिये फरवरी मार्च में भारत का दौरा करना है। 4 मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2021-23 का हिस्सा है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी। वर्तमान में भारत के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है। जनवरी 2021 में टीम 2-1 से सीरीज जीती थी।

अगले साल दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम बदलना चाहेगी। टीम वर्तमान में नंबर 1 स्थान पर हैं और 8 मैचों में 5 जीत और 3 ड्रॉ की मदद से 75 का अंक प्रतिशत के साथ डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में शीर्ष पर है। जहां तक टीम इंडिया की बात है तो वह नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलेगी। टीम कुल 11 मैचों में 6 जीत, 3 हार और 2 ड्रॉ की मदद से 58.33 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।

डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी जो कि इंग्लैंड के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में होने वाला है। न्यूजीलैंड मौजूदा डब्ल्यूटीसी डिफेंडिंग चैंपियन है। केन विलियमसन की अगुवाई में पिछले साल जून में न्यूजीलैंड की टीम ने विराट कोहली की कप्तानी टीम इंडिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का पहला खिताब अपने नाम किया था। मैच साउथैंप्टन में खेला गया था।