ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार को एडिलेड के ओवल ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में मेजबान ने वेस्टइंडीज को 34 रन से मात देकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को पर्थ में खेला जाएगा जहां वेस्टइंडीज व्हाइट वॉश से बचने के लिए उतरेगी।

विंडीज के पारी के दौरान हुआ विवाद

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 242 रन का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी शतक लगाया। उन्होंने 55 गेंद में 120 रन की विस्फोटक पारी खेल डाली। मैक्सवेल ने इस पारी में 12 चौके और 8 छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की पारी के दौरान एक अजब-गजब नजारा देखने को मिला। दरअसल, पारी के अंतिम ओवर में एक रन आउट को लेकर थोड़ा विवाद हुआ, लेकिन बाद में अंपायर ने खिलाड़ी को रन आउट ही दिया।

कैसे घटी यह अजीब घटना?

यह घटना उस वक्त हुई जब विंडीज की पारी का 19वां ओवर चल रहा था। क्रीज पर अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने कवर्स की तरफ शॉट खेला और सिंगल चुराने के लिए दौड़ पड़े। तभी नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्पेंसर जॉनसन ने बेल्स उड़ा दिए थे। यह बहुत करीबी मामला था, लेकिन न तो बॉलर ने और ना ही किसी ऑस्ट्रेलियाई फील्डर ने अपील की। अंपायर भी काफी देर तक हर खिलाड़ी की तरफ देखते रहे, लेकिन किसी ऑस्ट्रेलियाई ने अपील नहीं की।

रिप्ले देख हैरान रह गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

इसके बाद अंपायर ने भी कोई फैसला नहीं दिया। इसके बाद जब ग्राउंड में बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले चला तो ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने तुरंत अंपायर से अल्जारी जोसेफ को आउट दिए जाने की मांग की, लेकिन अंपायर ने नियमों का हवाला देते हुए जोसेफ को आउट करार नहीं दिया। इस बातचीत के दौरान मैच काफी देर तक बाधित रहा। आखिर में अंपायर ने जोसेफ को नॉट आउट करार ही दिया।