AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने टीम के लिए पारी की शुरुआत साहिबजदा फरहान के साथ की। इस मैच में उन्होंने 28 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 41 रन की पारी खेली और इस पारी के दम पर वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

कोहली को बाबर ने छोड़ा पीछे

बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में 41 रन की पारी के दौरान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। बाबर आजम के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 4192 रन हो गए हैं जबकि कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 4188 रन बनाए थे। कोहली अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में अब भी रोहित शर्मा 4231 रन के साथ पहले स्थान पर हैं, लेकिन बाबर आजम उनके रिकॉर्ड को भी तोड़ने के करीब पहुंच चुके हैं।

T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

4231 रन – रोहित शर्मा (140.89 स्ट्राइक रेट)
4192 रन – बाबर आजम (129.27 स्ट्राइक रेट)
4188 रन – विराट कोहली (137.04 स्ट्राइक रेट)
3655 रन – पॉल स्टर्लिंग (134.87 स्ट्राइक रेट)
3531 रन – मार्टिन गुप्टिल (135.70 स्ट्राइक रेट)
3389 रन – जोस बटलर (147.02 स्ट्राइक रेट)
3329 रन – मोहम्मद रिजवान (125.71 स्ट्राइक रेट)

एडम जंपा का शिकार बने बाबर आजम

तीसरे मैच में कंगारू टीम के खिलाफ बाबर आजम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अपना अर्धशतक पूरा करने के करीब थे, लेकिन उन्हें 41 रन के स्कोर पर जंपा ने बोल्ड कर दिया और पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जंपा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 5वीं बार बाबर आजम को अपना शिकार बनाया। बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जंपा के खिलाफ अब तक 17 पारियों में 172 रन बनाए हैं और इस दौरान 5 बार आउट हुए हैं। जंपा के खिलाफ बाबर का औसत 34.40 का रहा है और स्ट्राइक रेट 94.50 का रहा है। उन्होंने जंपा की गेंदों पर अब तक 9 चौके और 3 छक्के लगाए हैं।