पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 18 नवंबर यानी सोमवार को खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर अपराजेय बढ़त बना ली है और सीरीज भी जीत चुकी है। अब तीसरे मैच में पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वो जीत के साथ सीरीज का समापन करें तो वहीं ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि वो इस मैच को जीतकर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करे।
Pakistan in Australia, 3 T20I Series, 2024
Australia
118/3 (11.2)
Pakistan
117 (18.1)
Match Ended ( Day – 3rd T20I )
Australia beat Pakistan by 7 wickets
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच बेलेरिव ओवल, होबार्ट में खेला जाएगा। इस मैच से पहले यानी पिछले 2 मैचों की बात की जाए तो पाकिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन टीम के बल्लेबाज क्लिक नहीं कर पाए। वहीं दूसरी तरफ पिछले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में पाकिस्तान पर हावी नजर आई। रिजवान अपनी कप्तानी में 2 टी20 मैचों में टीम से उस तरह का प्रदर्शन नहीं करवा जाए जिसके दम पर उन्हें जीत मिलती।
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम दोनों मैचों में नहीं चले और उनका लीन पैच लगातार जाती है। अब तीसरे मैच में उनके प्रदर्शन पर निगाहें रहने वाली है। आइए अब आपको बताते हैं कि पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया तीसरे मैच का लाइव प्रसारण आप कहां देख सकते हैं साथ ही इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। इसके अलावा यहां की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच की शुरुआत कितने बजे होगी?
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से होगी।
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच मैच का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं?
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
पिच रिपोर्ट
होबार्ट की बेलेरिव पिच पर शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है, लेकिन खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती चली जाएगी। इस पिच पर जो बल्लेबाज टिककर खेलेगा वो रन बनाने में कामयाब होगा। इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने ज्यादा जीत हासिल की है ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला सकती है।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
जैक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जंपा, स्पेंसर जॉनसन।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान ( कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, सुफियान मुकीम।