AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ पहली टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने गजब की बल्लेबाजी की और 226.32 की स्ट्राइक रेट से साथ रन बनाए। इस मैच को बारिश की वजह से 7-7 ओवर का कर दिया गया था जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 7 ओवर में 4 विकेट पर 93 रन ठोक डाले और टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया।
मैक्सवेल ने खेली 43 रन की जोरदार पारी
इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल को बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर भेजा गया जब जैक फ्रेजर 9 रन बनाकर आउट हो गए। मैक्सवेल ने मैदान पर आते ही गेंदबाजी की धुनाई शुरू कर दी और पारी के दूसरे ओवर में नसीम शाह की गेंदों पर 4 चौके लगाते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिया। इस मैच में उनकी बल्लेबाजी शानदार रही और उन्होंने 19 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.32 का रहा।
मैक्सवेल ने पूरे किए 10,000 रन
पाकिस्तान के खिलाफ खेली अपनी पारी के दौरान मैक्सवेल ने टी20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे कर लिए। विश्व क्रिकेट में टी20 में 10,000 रन पूरे करने वाले वो 16वें बल्लेबाज बने जबकि ऐसा करने वाले तीसरे कंगारू बैट्समैन बने। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं जिनके नाम पर 12,411 रन है जबकि एरोन फिंच दूसरे नंबर पर 11,458 रन के साथ मौजूद हैं। तीसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं जिनके नाम पर 10,031 रन हैं।
य