AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ मे होगी और इससे पहले विराट कोहली को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से लेकर वहां के क्रिकेटर तक सभी विराट कोहली को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
वैसे कोहली चर्चा के पात्र भी हैं क्योंकि टेस्ट प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया में उनका अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है और वो इस टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत साबित हो सकते हैं। जाहिर है कोहली को लेकर ये टीम खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी और उन्हें जल्दी से जल्द हर मैच में आउट करने की कोशिश करेगी। अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बताया है कि कंगारू टीम विराट कोहली के खिलाफ किस तरह की रणनीति उन्हें टारगेट करने के बना सकती है।
कोहली के खिलाफ किस तरह सी रणनीति बनाएंगे कंगारू गेंदबाज
मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि कंगारू टीम कोहली के किस तरह से निशाना बनाने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली को अच्छी तरह से पता है कि कंगारू टीम उनके लिए क्या योजना बना रही होगी। वो कोहली के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन से शुरुआत करेंगे और उनके माइंडसेट को समझने की कोशिश करेंगे। इन दिनों कोहली अक्सर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ देते हैं और पिच की गई किसी भी गेंद को ड्राइव करने की कोशिश करते हैं।
मांजरेकर ने आगे कहा कि कंगारू गेंदबाज कोहली को रूम के लिए क्रैंप करने की कोशिश करेंगे साथ ही उनके शरीर पर आक्रमण करने की कोशिश करेंगे क्योंकि उन्हें आगे बढ़कर खेलना पसंद है। इस एक ऐसी रणनीति थी जिसका न्यूजीलैंड ने प्रभावी ढंग से कोहली के खिलाफ इस्तेमाल किया था। अगर कोहली ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज मिडिल स्टंप को निशाना बनाने की कोशिश करेंगे। ऑस्ट्रेलिया कई तरह की रणनीति अपनाएगा और कोहली इस बात से पूरी तरह वाकिफ हैं।