तीन देशों के बीच टी20 श्रृंखला में बुधवार (7 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में कंगारुओं के डकवर्थ-लुइस मेथड से न्यूजीलैंड को हरा दिया था। इससे ठीक पहले एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से करारी मात दी थी, मगर वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से धोया था। इसलिए टी20 में ऑस्ट्रेलिया उस हार का बदला चुकाना चाहेगी। अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कई बड़े खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ की जगह धाकड़ ओपनर डेविड वार्नर कर रहे हैं।
इस मैच में वार्नर दबाव में होंगे क्योंकि उन्होंने वनडे सीरीज में सिर्फ 73 रन बनाए थे और पहले टी20 में भी सिर्फ 6 रन जोड़ सके। हालांकि इसके बावजूद एरोन फिंच, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कट स्टॉयनिस जैसे खिलाड़ियों के बल पर ऑस्ट्रेलिया उम्मीद करेगी कि वह इंग्लैंड को मात दे सके। इसके अलावा गेंदबाजी में उनके पास एंड्रयू टाई और बिली स्टैनलेक हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मिलकर 7 विकेट लिए थे। हालांकि हालिया रिकॉर्ड्स को देखते हुए इंग्लैंड का पलड़ा भारी है।
इंग्लैंड के लिए बड़ी समस्या चोटिल जेसन रॉय और लियम प्लंकेट हैं। दूसरी तरफ, एलेक्स हेल्स और क्रिस जॉर्डन फिट हैं और इस टी20 मैच में उनकी वापसी हो सकती है। रॉय को पीठ में समस्या है जबकि प्लंकेट को तीसरे वनडे में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी।
टीमें इस प्रकार हैं-
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर (कप्तान), एरोन फिंच, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), बेन ड्वाहुइस, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, डार्सी शॉर्ट, बिली स्टैनलेक, मार्कस स्टॉयनिस, एंड्रयू टाई, एडम जैम्पा।
इंग्लैंड: इयान मॉर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर (विकेटकीपर), सैम कर्रन, टॉम कर्रन, लायम डॉसन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड मालान, लियम प्लंकेट, आदिश रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, डेविड विली, मार्क वुड।