टीम इंडिया इन दिनों अपने घर में ही मुकाबले खेल रही है। वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही सीरीज भारतीय टीम की 2019 की आखिरी सीरीज है। इसके बाद अगले साल यानी कि 2020 के पहले महीने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आएगी। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में इन दिनों धमाल मचाने वाले मार्नस लाबूशेन को जगह मिली है। पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लाबूशेन का औसत 56.21 है। पिछले लगातार तीन टेस्ट मैचों में लाबूशेन ने शतक जड़ा है। 25 वर्षीय लाबूशेन इसके अलावा क्वींसलैंड की ओर से वनडे क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उनपर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है। ट्रेवर होन्स का कहना है कि भारतीय पिचों के हिसाब से लाबूशाने अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा पांच साल बाद सीन एबट को वनडे टीम में वापसी का मौका मिला है, वहीं 18 महीने बाद एश्टन एगर को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है।
जोश हेजलवुड को भी टीम में वापसी का मौका मिला है। हालांकि इस दौरे के लिए लायन और मैक्सवेल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने हाल ही में मानसिक तनाव को लेकर क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था।ऑस्ट्रेलिया के साथ इस सीरीज का आगाज 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े मैदान से होगा। इसके बाद 17 जनवरी को राजकोट में दोनों टीमें भिड़ेंगी और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 जनवरी को बेंगलुरू के मैदान पर होगा।