भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान रविवार को हो गया। 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के लिए पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम में दो नए नामों को शामिल किया गया है। नाथन मैकस्वीनी और जोश इंग्लिस को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है।

13 सदस्यीय टीम में ये दोनों नए चेहरे हैं। इसके अलावा सभी पुराने चेहरे हैं। कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के अलावा स्कॉट बोलैंड तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं। नाथन लियोन टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिन विकल्प हैं, जबकि मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड जैसे खिलाड़ी आवश्यकता पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में काम कर सकते हैं।

इंग्लिस का चयन रिजर्व बैट्समैन के तौर पर

एलेक्स कैरी फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर हैं। साउथ ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने शेफील्ड शील्ड में बल्ले से जबरदस्त फॉर्म दिखाई है। वह वर्तमान में छह पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ रन बनाने वालों में शीर्ष पर हैं। इंग्लिस का चयन एक बैकअप विकेटकीपर के रूप में नहीं बल्कि एक रिजर्व बल्लेबाज के रूप में अधिक है।

कोंस्टास और मैकस्वीनी के बीच थी ओपनर की दौड़

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में रन बनाए हैं। वह वर्तमान में शील्ड सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर हैं। 29 वर्षीय खिलाड़ी इस सूची में मैकस्वीनी से एक स्थान ऊपर है, जबकि युवा सैम कोंस्टास इन दोनों से ऊपर तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, ओपनर बल्लेबाज की दौड़ कोंस्टास और मैकस्वीनी के बीच थी, क्योंकि इंग्लिस निचले-मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं।

कोहली किस समस्या की वजह से नहीं बना पा रहे हैं रन, BGT से पहले पाकिस्तानी लीजेंड जहीर अब्बास ने बताई उनकी कमी

मैकस्वीनी को क्यों मिला मौका

मैकस्वीनी और कोंस्टास दोनों ने हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ए की ओर खेलते हुए प्रभावित किया था, लेकिन मैकस्वीनी को अनुभव के कारण पर्थ में संभावित टेस्ट पदार्पण के लिए मौका मिला।

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट स्क्वाड

|

|

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।