Australia squad for Pakistan tour 2026: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। दोनों देशों के बीच ये टी20 सीरीज 29 जनवरी से शुरू होगी और इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल और नाथन एलिस जैसे खिलाड़ियों को चोट और वर्कलोड मैनेजमेंट की जगह से जगह नहीं दी गई।
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान
इसके अलावा बिग बैश लीग के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे साथ ही बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद स्टीव स्मिथ को भी पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में नहीं चुना गया। चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि टिम डेविड को हैमस्ट्रिंग इंजरी से ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन वो 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए समय पर फिट हो जाएंगे। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस भी अपनी इंजरी से उबर रहे हैं।
ग्लेन मैक्सवेल और नाथन एलिस को आराम दिया गया है और इसकी वजह से टीम में तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन और ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स को बिग बैश लीग में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टीम में जगह मिली। बियर्डमैन ने बिग बैश लीग में अब तक 30.25 की औसत से 8 विकेट लिए है, और एडवर्ड्स ने 18.33 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। ये दोनों पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। शॉन एबॉट, बेन ड्वार्शियस, मिच ओवेन, जोश फिलिप और मैट रेनशॉ को भी टीम में शामिल किया गया है, हालांकि वे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे। दोनों देशों के बीच ये टी20 सीरीज लाहौर में खेली जाएगी।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, कूपर कॉनोली, बेन ड्वारशुइस, जैक एडवर्ड्स, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिच ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।
कोहली ने शतक लगा सचिन, कैलिस, रूट का यह रिकॉर्ड तोड़ा; सबसे कम पारियों में लगाए 85 इंटरनेशनल शतक
