Australian T20 World Cup Team: ऑस्ट्रेलिया ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए गुरुवार एक सितंबर 2022 को घोषित 15 खिलाड़ियों की टीम में 26 साल के टिम डेविड को शामिल किया है। एरोन फिंच की अगुआई वाली यह टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी और फिर मेगा टूर्नामेंट की तैयारी के लिए इंग्लैंड, वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने के लिए लौटेगी। सीनियर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भारत दौरे से विश्राम दिया गया है। भारत दौरे के लिए चुनी गई टीम में उनकी जगह कैमरन ग्रीन को रखा गया है।

पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्वेपसन की गैरमौजूदगी के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है। टी20 क्रिकेट में वैश्विक स्तर पर दमदार छाप छोड़ने वाले टिम डेविड कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेले।

टिम डेविड यानी टिमोथी हेयस डेविड (Timothy Hays David) ने अब तक अपने सभी 14 टी20 इंटरनेशनल मैच सिंगापुर के लिए खेले हैं। इसमें उन्होंने 46.50 की औसत और 158.52 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं। टिम डेविड का जन्म भी सिंगापुर में 16 मार्च 1996 को हुआ था। उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी मार्च 2020 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ थी। उसमें उन्होंने 46 गेंद में 58 रन की पारी खेली थी। सिंगापुर ने वह मैच 16 रन से जीता था।

टिम डेविड अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। वह आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेले थे।

टिम डेविड (TIM DAVID) ने आईपीएल में अब तक कुल 9 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 31.17 के औसत और 210.11 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बना चुके हैं। वह आईपीएल की 9 पारियों में अब तक 12 चौके और 16 छक्के लगा चुके हैं।

टिम डेविड ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए 8 मैच खेले। इसमें उन्होंने 37.20 के औसत और 216.28 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए थे। टिम डेविड ने आईपीएल 2022 के बाद एक इंटरव्यू में कहा था, ‘रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना एक शानदार अनुभव रहा है।’

आईसीसी टी20 पुरुष विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम: एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर एडम जम्पा।

टिम डेविड ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपने लिए विशेष जगह बनाई है। वह विश्व भर की टी20 लीग में खेलते हैं। उनके माता-पिता ऑस्ट्रेलियाई हैं, लेकिन उनका जन्म सिंगापुर में हुआ था। जब वह दो वर्ष के थे तब उनके माता-पिता पर्थ में बस गए थे। इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने डेविड को इस साल के शुरू में 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।

ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने एक बयान में कहा,‘टिम डेविड ने विश्वभर की लीग में अच्छा प्रदर्शन करके अपने लिए विशेष स्थान बनाया है और इस कारण उन्हें टीम में जगह दी गई है।’ बेली ने कहा,‘यह लगभग वही टीम है जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पिछले साल पहली बार टी20 विश्व कप जीता था। यह टीम अब घरेलू धरती पर इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर उत्साहित है।’