भारत को ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट मैदान पर बुधवार (21 नवंबर) को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार रनों से हार मिली। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 11 रन ज्यादा बनाकर भी ये मुकाबला हार गया, जिसकी वजह डकवर्थ-लईस नियम रहा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 153 रन बना लिए थे। इसी बीच बारिश ने खलल डाल दी। जब मैच शुरू हुआ, तो 3-3 ओवरों की कटौती कर दी गई। ऑस्ट्रेलिया ऐसे में 5 गेंदें खेलने फिर से मैदान पर उतरा और उसने खाते में 5 रन का और इजाफा किया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए, लेकिन भारत को जो टारगेट मिला, वो था 174 रन का। यानी ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए स्कोर से 16 रन अधिक।


टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ओपनर शिखर धवन (76) के अर्धशतक के बावजूद तमाम प्रयासों के बाद सात विकेट पर 169 रन ही बना सकी। भारत की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल (13) और शिखर धवन के बीच दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई, जिसने भारत को संभाला। पारी के 14वें ओवर में पंत-कार्तिक ने मिलकर 25 रन निकाले, जहां से भारत को जीत नजर आने लगी थी, लेकिन 15.3 ओवर में पंत (20) का विकेट गिरते ही मैच एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की तरफ जाने लगा। कार्तिक ने टीम को जिताने की काफी कोशिश की लेकिन जीत की दहलीज पर आकर भी भारत मुकाबले को गंवा बैठा। दिनेश कार्तिक ने 13 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 30 रन की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बाद ग्लेन मैक्सवेल के दम मजबूत स्कोर खड़ा किया। मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा एरोन फिंच (27), क्रिस लिन (37) रन बनाकर आउट हुए। वहीं मार्क्स स्टोइनिस ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव को 2, जबकि जसप्रीत बुमराह-खलील अहमद को 1-1 सफलता हाथ लगी।