टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान करने से पहले ऑस्ट्रेलिया की सिरदर्दी बन गई है। मध्यक्रम के बल्लेबाज टिम डेविड को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई है। वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। बीग बैश लीग 2025-26 में होबार्ट हरिकेंस के हिस्सा डेविड को शुक्रवार (26 दिसंबर) को पर्थ स्टेडियम में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मैच में रन लेते समय हैमस्ट्रिंग में चोट लगी। हरिकेंस यह मैच 4 विकेट से जीता।
स्काचर्स के खिलाफ डेविड की पारी ने होबार्ट को शुक्रवार का मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई। हरिकेंस ने 39 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद वापसी करते हुए तीन गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया। डेविड ने 15वें ओवर में लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाने से पहले तीन चौके और दो छक्के लगाए। 29 साल के डेविड मेडिकल स्टाफ की सलाह पर 28 गेंदों में 42 रन बनाकर चोट के कारण रिटायर हर्ट हुए।
डेविड को इस साल दूसरी बार हैमस्ट्रिंग की दिक्कत हुई
डेविड को इस साल दूसरी बार हैमस्ट्रिंग की दिक्कत हुई है। इससे पहले उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के दौरान भी खिंचाव आया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को प्लेऑफ में उनकी सेवाएं नहीं मिलीं। उन्होंने दो महीने तक क्रिकेट नहीं खेला। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम में उनकी वापसी हुई। वह पांच में से सिर्फ तीन मैच ही खेल पाए।
वर्ल्ड कप के लिए अहम
हरिकेंस ने कंफर्म किया कि डेविड चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए शनिवार (27) को स्कैन करवाएंगे। बीबीएल सीजन 25 जनवरी तक चलेगा। ऐसे में डेविड शायद हरिकेंस के लिए आगे शायद ही उपलब्ध हों। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलने वाला 2026 टी20 वर्ल्ड कप में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम खिलाड़ी होंगे। डेविड ने अपने 68 टी20 मैचों में 168.88 के स्ट्राइक रेट और 36.27 के औसत से रन बनाए हैं। इस साल नंबर 4-5 पर खेलते हुए उन्होंने अपना पहला शतक बनाया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीते।
