ऑस्ट्रेलिया डोमेस्टिक वनडे कप 2024-25 के 10वें मैच में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। पर्थ के वाका स्टेडियम में तस्मानिया के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 53 रन पर आउट हो गई। जोश इंग्लिस, कैमरून बेनक्रॉफ्ट,एस्टन एगर और आरोन हार्डी जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ियों वाली इस टीम ने 1 रन के अंदर 8 विकेट गंवा दिए। बैनक्रॉफ्ट जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 15.4 ओवर में 52 रन पर 3 विकेट था। इसके बाद टीम 20.1 ओवर में 53 रन पर आउट हो गई।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज बगैर खाता खोले आउट हुए और लांस मॉरिस ने एक भी गेंद का सामना नहीं किया और नाबाद रहे। डार्सी शॉर्ट 22 और कैमरन ब्रेनक्रॉफ्ट 14 ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। आरोन हार्डी ने 7 और जोश इंग्लिस ने 1 रन बनाए। तस्मानिया के लिए ब्यू वेबस्टर ने 6 विकेट लिए। बिल्ली स्टेनलेक ने 3 और टॉम रोजर्स ने 1 विकेट लिया।
तस्मानिया के भी 3 विकेट गिरे
तस्मानिया ने 3 विकेट गंवाकर 8.3 ओवर में 55 रन बनाकर मैच जीत लिया। मिचेल ओवेन ने 29 और मैथ्यू वेड ने 21 रन बनाकर नाबाद रहे। कैलेब जवेल 3, जेक वेदरल्ड बगैर खाता खोले नाबाद रहे। जॉर्डन सिल्क 1 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए जोल पेरिस ने 2 और लांस मॉरिस ने 1 विकेट लिया।
डेविड वॉर्नर पर से हटा ये आजीवन प्रतिबंध, क्या BBL में 13 साल बाद मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी?
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम स्कोर वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम के नाम है। 2007 में टीम बारबडोस के खिलाफ 18 रन बनाकर आउट हो गई थी। इंटरनेशनल वनडे मैच में ओमान की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ 2019 में 24 रन पर आउट हो गई थी। जिम्बाब्वे की टीम श्रीलंका के खिलाफ 2004 में 35 रन पर आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया का वनडे में न्यूनतम स्कोर 70 है। भारत का न्यूनतम स्कोर 54 है।