क्रिकेट में सब्सटीट्यूट के नए ट्रायल के तहत ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में बुधवार (15 अक्टूबर) को पहली बार बीच मैच में प्लेइंग 11 बदली। शेफील्ड शील्ड मैच में न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाज सीन एबट चोटिल होने के बाद विक्टोरिया के खिलाफ मैच से बाहर हो गए। मेलबर्न के जंक्शन ओवल में पहले दिन अपनी ही गेंदबाजी पर गेंद रोकने के प्रयास करते समय उनके दाहिने हाथ की वेबिंग फट गई।

चार्ली स्टोबो को नए नियम के तहत लाइक टू लाइक इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर सीन एबट की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। नए नियम का 2025-26 शेफील्ड शील्ड टूर्नाेमेंट के पहले पांच राउंड में इस्तेमाल होगा। बता दें कि यह नियम साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में सबसे पहले इस नियम का इस्तेमाल हुआ। सीन एबट का चोटिल होना भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज और एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है। कंगारुओं के तेज गेंदबाज पैट कमिंस, लांस मॉरिस और झाय रिचर्डसन पहले से ही चोटिल हैं।

क्रिकेट में पहली बार चोट के कारण बीच मैच में बदली प्लेइंग 11, जोशुआ वैन हीर्डन का नाम इतिहास में दर्ज

ऑस्ट्रेलिया के लिए झटका

कप्तान पैट कमिंस के इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में उपलब्ध होने पर संदेह है। ऐसे में एबट को उनके रिप्लेसमेंट को तौर पर देखा जा रहा था। इसके कारण न्यू साउथ वेल्स के इस खिलाड़ी को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मौका दिया गया था। वह भारत के खिलाफ पहले 2 मैचों के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का हिस्सा हैं।

एबट को 12 दिनों तक मैदान से रहना होगा दूर

एबट की दाहिने हाथ की वेबिंग पहले दिन के 43वें ओवर में विक्टोरिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब की स्ट्रेट ड्राइव को रोकते समय फट गई। इंजरी रिप्लेसमेंट नियम के तहत एबट को मैच के तीसरे दिन 17 अक्टूबर से 12 दिनों तक अनिवार्य रूप मैदान से बाहर रहना होगा। इसके बाद ही उन्हें दोबारा खेलने की अनुमति मिलेगी।

क्या भारत के खिलाफ पहले टी20 में उपलब्ध होंगे

अगर एबट का हाथ समय पर ठीक हो जाता है तो वह 29 अक्टूबर को कैनबरा में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। एबट ने जंक्शन ओवल में पहले दिन पहले सत्र में तेज गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियों में बहुत प्रभावशाली गेंदबाजी की। उन्होंने विक्टोरिया के ओपनर बल्लेबाज हैरी डिक्सन को विकेट के पीछे कैच कराया। उन्होंने हैंड्सकॉम्ब को कुछ शॉर्ट गेंदें भी फेंकी। इनमें से एक गेंद विकेटकीपर के ऊपर से निकली और दूसरी उनके कंधे और हेलमेट से टकराई।