Ind vs Aus: भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में नवंबर के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज में भारत को कितने अंतर से हार मिलेगी साथ ही ऑस्ट्रेलिया को रोहित शर्मा के अलावा किस खिलाड़ी से सावधान रहने की जरूरत है इसके बारे में पूर्व कंगारू खिलाड़ी डेरेन लेहमैन ने बताया।
रोहित-विराट पर लगाम लगाना जरूरी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डेरेन लेहमैन का मानना है कि पैट कमिंस और उनकी टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भारत कड़ी टक्कर दे सकता है। उनका मानना है कि अगर कंगारू टीम को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सितारे पर लगाम लगानी होगी। लेहमैन ने एक्स पर एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने बताया कि इस टेस्ट सीरीज में भारत को हार मिलेगी और उन्होंने इसका नतीजा भी बताया। लेहमैन के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत मिलेगी।
लेहमैन ने एक्स पर लिखा कि पर्थ में भारत के खिलाफ जीत से गर्मी की शुरुआत उछाल भरी पिच पर होगी और उसके बाद घरेलू टीम के खेलने की स्थिति बेहतर होती चली जाएगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली को पूरी गर्मी शांत रखने की जरूरत है। यही ऑस्ट्रेलिया की जीत की सबसे बड़ी कुंजी होगी।
भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अपनी घरेलू परिस्थिति का फायदा उठा सकता है और भारत के खिलाफ अपने तेज गेंदबाजों को मुख्य हथियार बना सकता है। ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी आक्रामण जिस तरह की है वह भारत के खिलाफ इस टीम को ज्यादा मजबूत बनाती है। कंगारू टीम के तेज गेंदबाज भारत को ऑस्ट्रेलिया में जीत की हैट्रिक लगाने से रोक सकते हैं। आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज में लगातार जीत दर्ज की है। इस बार भारत के पास जीत की हैट्रिक लगाने का अच्छा मौका होगा।
