टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही सीरीज में धमाल मचा रही है, वहीं इसके बाद विराट सेना ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी। आगामी विश्वकप के लिहाज से बेहद अहम माने जा रहे इस दौरे पर टीम इंडिया को मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया के साथ तीनों फॉर्मेट के मैच खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 21 नवंबर से होने जा रही है। इस दौरे में भारत को शुरुआत में तीन टी-20 के मुकाबले भी खेलने हैं। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम घोषित कर दी है। 8 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ टी20 मुकाबले के लिए टीम की घोषणा में मेजबान देश के प्रमुख खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। दरअसल इस टीम में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, दिग्गज स्पिनर नाथन ल्योन को मौका नहीं दिया गया है।

इन दो खिलाड़ियों की जगह इस 13 सदस्यीय टीम में मार्कस स्टॉयनिस और जेसन बेहरेनडॉर्फ को शामिल किया गया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के साथ 3-3 टी-20 मैच खेलने है। इस बाबत टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने कहा कि हमें होमसमर, वर्ल्ड कप और एशेज जैसे मुकाबले अभी खेलने हैं ऐसे में हमें टीम को बैलेंस और प्रमुखता को ध्यान में रखते हुए इसका चयन किया है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि ये सभी खिलाड़ी हर फॉर्मेट को खेलना चाहते हैं लेकिन फिर भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज बेहद अहम है जिसके लिए इन खिलाड़ियों की तैयारी पर ध्यान देना होगा।

बता दें कि भारत की तरफ से भी इस टी-20 दौरे पर एमएस धोनी इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं इस दौरे की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है। हालांकि टीम ऑस्ट्रेलिया की अगर बात करें तो हाल फिलहाल के दिनों में इस टीम को मिल रही लगातार हार इसके लिए बड़ी चुनौती है। अभी यूएई दौरे पर पाकिस्तान के साथ इस टीम को सीरीज गंवानी पड़ी थी अगर ऑस्ट्रेलिया के पिछले 19 वनडे मुकाबले पर नजर डालें तो इस टीम को 17 मुकाबलों में हार का समाना करना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीमः एरॉन फिंच, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडर्मट, डार्सी शॉर्ट, बिली स्टानलेक, मार्कस स्टॉयनिस, एंड्रयू टाइ, एडम जाम्पा।

भारत की टी-20ः विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव,खलील अहमद।