ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए वेस्टइंडीज ने मंगलवार, 16 जनवरी को अपनी प्लेइंग 11 घोषित कर दी है। एडिलेड में बुधवार, 17 जनवरी से पहला मैच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11 में 3 डेब्यूटेंट शामिल हैं। 2 बल्लेबाज और 1 तेज गेंदबाज डेब्यू करेगा। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने खुलासा किया कि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज केवम हॉज और जस्टिन ग्रीव्स के अलावा तेज गेंदबाज शामर जोसेफ अपना पहला टेस्ट खेलेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रलिया की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज के पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम दो बड़े ऑलराउंडर्स जेसन होल्डर और काइल मेयर्स के बगैर इस दौरे पर आई है। दोनों खिलाड़ी टी20 लीग के कारण उपलब्ध नहीं है। वहीं तेज गेंदबाज जायडन सील्स कंधे की चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। 24 साल के शामर जोसेफ ने पिछले हफ्ते करेन रोल्टन ओवल में एक टूर मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया था। वह सेंट्रल गयाना के एक गांव के रहने वाले हैं।
ब्रायन लारा हैं वेस्टइंडीज के मेंटर
हॉज और ग्रीव्स दोनों 29 वर्ष के हैं और उनके पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा नेट्स में वेस्टइंडीज टीम मेंटर के रूप में काम कर रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शॉन टैट उनके गेंदबाजी कोच हैं। वेस्टइंडीज ने लगभग 21 वर्षों में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में नहीं हराया है। उन्हें आखिरी जीत 1997 में पर्थ में मिली थी।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगनरायन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, शामर जोसेफ, केमार रोच।
मैच | तारीख | समय | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 17 जनवरी – 21 जनवरी | सुबह 5 बजे (भारतीय समयानुसार) | एडिलेड ओवल, एडिलेड |
दूसरा टेस्ट | 25 जनवरी – 29 जनवरी | सुबह 9:30 अपराह्न (भारतीय समयानुसार) | गाबा, ब्रिस्बेन |