Steve Smith : ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान और टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे मैच में नाबाद 200 रनों की पारी खेली। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपना 29वां शतक जड़ा। इस मामले में उन्होंने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और ब्रायन लारा (Brain Lara) की पीछे छोड़ दिया और शतकों के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली। लेकिन इसके साथ ही ऑस्ट्रलिया की टीम 57 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गई।
स्टीव स्मिथ ने जड़ा 29वां शतक (Steve Smith scored 29th century)
स्टीव स्मिथ ने 155 पारियों में 29वां शतक पूरा किया। इस मामले में उन्होंने भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (166), ब्रायन लारा (203), रिकी पोंटिंग (169), यूनिस खान (174), मैथ्यू हेडन (166), स्टीव वॉ (244) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सबसे कम पारियों में 29 शतक जड़ने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमेन के नाम है। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने 148 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पांचवी बार बना एक पारी दो दोहरा शतक (Fifth time in the history of Test cricket)
ऑस्ट्रेलिया ने मात्र एक बार मई 1965 में तीन विकेट खोकर 600 के स्कोर को पार किया था, जब उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में 604 पर अपना चौथा विकेट गंवाया था। आज, वे 598 पर अपना चौथा विकेट गंवाकर ऐसा करने से चूक गए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह केवल पांचवीं बार है जब ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच की एक ही पारी में दोहरा शतक बनाया है।
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम (Sachin Tendulkar has the most centuries in Tests)
ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो वो सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 51 शतक जड़े हैं। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज हैं। जिन्होंने 41 शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ अब चौथे नंबर पर ब्रैडमैन के साथ पहुंच गए हैं। स्मिथ से ज्यादा टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्क वॉ 32 और मैथ्यू हेडन ने (30) जड़े हैं। इस शतक के साथ स्टीव स्मिथ ने पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ा। जिन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 28 शतक लगाए हैं।