ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार, 16 जनवरी से एडिलेड में खेला जाएगा। पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 की घोषणा हो गई है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संन्यास लेने वाले दिग्गज डेविड वॉर्नर की जगह टीम में ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मौका मिला। इससे कंगारू टीम की गेंदबाजी में विकल्प बढ़ गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भी आराम न लेने वाली पेट बैटरी को इससे फायदा होगा। डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद उस्मान ख्वाजा के साथ स्टीव स्मिथ ओपनिंग करते दिखेंगे। वह पहले नंबर 4 पर खेलते। उस पोजिशन पर ग्रीन खेलेंगे। मैट रेनशॉ को वॉर्नर की जगह टीम में चुना गया था। हालांकि, यह तब ही कर दिया गया था कि स्मिथ ओपनिंग करेंगे और ग्रीन प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे।

पेस बैटरी ने नहीं लिया आराम

वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट में काफी कमजोर है। टीम में कई नए चेहरे हैं। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी ने आराम नहीं लिया है। पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड प्लेइंग 11 में शामिल हैं। तीनों खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीनों मैच खेले थे। इसके अलावा नाथन लियोन के तौर पर स्पिन का विकल्प है।

गेंदबाजी में विकल्प बढ़ा

कैमरन ग्रीन की प्लेइंग 11 में वापसी से ऑस्ट्रेलिया के पास गेंदबाजी का विकल्प बढ़ गया है। ग्रीन के अलावा टीम के पास मिचेल मार्श का विकल्प है। दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास 6 गेंदबाजी विकल्प हो गए हैं। मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड भी जरूरत पड़ने पर स्पिन करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

मैचतारीखसमयवेन्यू
पहला टेस्ट17 जनवरी – 21 जनवरीसुबह 5 बजे (भारतीय समयानुसार)एडिलेड ओवल, एडिलेड
दूसरा टेस्ट25 जनवरी – 29 जनवरीसुबह 9:30 अपराह्न (भारतीय समयानुसार)गाबा, ब्रिस्बेन