Australia vs West Indies, 3rd T20I: वेस्टइंडीज ने 13 फरवरी 2024 को 3 मैच की सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हरा दिया। सीरीज का पहले और दूसरे टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने क्रमशः 11 और 34 रन से जीते थे। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल में 11 साल बाद जीत का स्वाद चखा है। इससे पहले उसने 13 फरवरी 2013 को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया को 27 रन से हराया था।
वेस्टइंडीज ने पर्थ स्टेडियम में भी अपनी पहली जीत हासिल की। इससे पहले उसने पर्थ स्टेडियम में नवंबर 2022 में एक टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उसे 164 रन से हार झेलनी पड़ी थी। रन के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की चौथी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 5 अक्टूबर 2012 कोलंबो में 74, जुलाई 2021 में ग्रास आइलेट में 56, फरवरी 2010 में होबार्ट में 38 रन से जीत हासिल की थी।
रसेल और रदरफोर्ड ने की रिकॉर्ड साझेदारी
वेस्टइंडीज की इस जीत में आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने अहम भूमिका निभाई। दोनों रसेल और रदरफोर्ड ने छठे विकेट के लिए 67 गेंद में 139 रन की साझेदारी की। टी20 इंटरनेशनल में यह छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। आंद्रे रसेल ने 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 29 गेंद में 71 रन की पारी खेली। शेरफेन रदरफोर्ड 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 40 गेंद में नाबाद 67 रन बनाए।
डेविड वार्नर की तूफानी बल्लेबाजी
पर्थ में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत अच्छी हुई थी। डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। इसमें 51 रन डेविड वार्नर के थे।
वार्नर ने पूरे किए अपने 3000 T20I रन
डेविड वार्नर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 गेंद में 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन भी पूरे किए। उन्होंने रोहित शर्मा से कम पारियों में अपने 3000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए। डेविड वार्नर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। आंद्रे रसेल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।