लॉर्ड्स में 11 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का मंगलवार (13 मई) को ऐलान हो गया। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम तेज गेंदबाजों से लैस है। 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में आधा दर्जन तेज गेंदबाज चुने गए हैं।

प्रोटियाज टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछला टेस्ट सीरीज खेला था। उन 16 खिलाड़ियों के स्क्वाड में 2 बदलाव हुए हैं। क्वेना मफाका और मैथ्यू ब्रीट्जके को ड्रॉप कर दिया गया। ग्रोइन इंजरी से उबरने के बाद लुंगी एनगिडी की वापसी हुई है। चोट उबरने के बाद वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल 2025 का भी हिस्सा हैं।

साउथ अफ्रीका का बैटिंग लाइन अप

टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन और एडेन मार्करम शीर्ष क्रम के विकल्प हैं। ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहम और बावुमा मध्य क्रम में खेलते दिखेंगे। काइल वेरिन विकेटकीपर होंगे। ऑलराउंडर वियाम मुल्डर और मार्को यानसेन भी बल्ले से योगदान दे सकते हैं।

साउथ अफ्रीका का गेंदबाजी विभाग

मुल्डर और यानसेन के साथ तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा, एनगिडी, डेन पैटरसन और कॉर्बिन बॉश भी तेज गेंदबाजी लाइनअप का हिस्सा होंगे। स्पिन विभाग में केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी की जोड़ी होगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

WTC25 फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड (SOUTH AFRICA SQUAD FOR WTC25 FINAL)

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन।